इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के सितारे बुलंदियों पर हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने हुस्न का जादू चलाने के बाद नम्रता मल्ला (Namrata Malla) तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. तेलुगू फिल्म Bhala Thandhanana का आइटम सॉन्ग ग्रीन टी रिलीज हो चुका है. इस गाने में नम्रता मल्ला अपनी डांसिंग स्किल्स से फैंस को इंप्रेस करती दिखीं.
तेलुगू फिल्म के आइटम सॉन्ग मेंं नम्रता
किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि नम्रता मल्ला कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना लेंगी. पर उन्होंने ऐसा कर दिखाया. सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि वो तेलुगू फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाती नजर आ रही है. ग्रीन टी सॉन्ग को मिले प्यार से नम्रता मल्ला बेहद खुश नजर आ रही हैं. इतनी ज्यादा खुश कि इसी बात पर उन्होंने एक वीडियो बना डाला है.
ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेसेस का ग्लैम लुक, देखकर किसे कहेंगे बेस्ट?
नम्रता मल्ला इंस्टाग्राम रील्स के जरिये फैंस को एंटरटेन किया करती हैं. इस दफा उन्होंने राखी मुखर्जी के गाने पर वीडियो बनाया है. वीडियो में नम्रता मल्ला को इंडियन आउटफिट में राखी मुखर्जी और अनिल कपूर की फिल्म नायक के गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. रूखी सूखी रोटी खाकर गाने पर नम्रता जितना जबरदस्त डांस कर रही हैं. उतने ही कमाल के एक्सप्रेशन भी दे रही हैं.
कार्तिक को देखकर सारा ने किया इग्नोर, लेकिन वरुण धवन ने हाथ पकड़कर मिलाया
वीडियो में नम्रता मल्ला ने फिल्म से राखी मुखर्जी का लुक भी कॉपी किया है. नम्रता मल्ला को देख कर ऐसा लग रहा है कि भोजपुरी और तेलुगू के बाद वो सीधा बॉलीवुड में एंट्री लेने की तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस की सबसे अच्छी बात ये है कि वो जो भी करती हैं, फैंस हमेशा उनके सपोर्ट में खड़े दिखाई देते हैं. कम समय में फैंस का इतना प्यार पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. पर नम्रता मल्ला ने ऐसा करके साबित कर दिया कि अगर दिल से कोई काम किया जाये, तो नामुमिकन कुछ नहीं.