scorecardresearch
 

बिकिनी छोड़ साड़ी पहनकर Namrata Malla ने किया डांस, फैंस बोले- अप्सरा

साड़ी और गहनों में नम्रता मल्ला बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साउथ इंडियन लुक में उन्हें देख कर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. इसलिये वीडियो पर सुंदरी, खूबसूरत और अप्सरा जैसे कमेंट्स आ रहे हैं.

Advertisement
X
नम्रता मल्ला
नम्रता मल्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नम्रता मल्ला का क्लासिक डांस
  • भोजपुरी एक्ट्रेस का हटकर अंदाज

Namrata Malla Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक नम्रता मल्ला (Namrata Malla) फैंस को कभी सरप्राइज करने का मौका कभी नहीं छोड़तीं. इस दफा भी नम्रता ने कुछ अलग करके लोगों को हैरान कर दिया है. असल में अब तक हमने अकसर ही नम्रता को बिकिनी और शॉर्ट ड्रेसेस में जलवा बिखेरते देखा है. पर अबकी बार नम्रता ने ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करके हर किसी को सरप्राइज किया है. 

Advertisement

साड़ी में नम्रता का देसी अवतार 
सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और फोटोज से धमाल मचाने वाली नम्रता ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो स्काई ब्लू कलर की साड़ी और गहनों से लदी नजर आ रही हैं.  यही नहीं, उन्होंने साड़ी पहनकर क्लासिक डांस भी किया है. नम्रता का ये अंदाज देख कर पहली बार में यकीन करना मुश्किल है कि ये वही हैं. 

Sapna Chaudhary ने 'मसक्कली' बनकर झटकाई जुल्फें, फैंस बोले- सुपर क्यूट

खैर, साड़ी और गहनों में नम्रता मल्ला बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साउथ इंडियन लुक में उन्हें देख कर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. इसलिये वीडियो पर सुंदरी, खूबसूरत और अप्सरा जैसे कमेंट्स आ रहे हैं. साड़ी में वो इतनी ग्रेसफुल लग रही हैं कि उन्हें एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा है. शायद ही कोई होगा जिसने एक बार से ज्यादा वीडियो प्ले करके नहीं देखा होगा. 

Advertisement

2 बच्चों की मां हैं मुमताज की बेटी Tanya Madhvani, फिटनेस के आगे फीकी हैं मशहूर एक्ट्रेसेज

बेली डांसिंग में माहिर हैं नम्रता 
नम्रता मल्ला एक्टिंग और डांसिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं. नम्रता मल्ला एक फिटनेस फ्रीक स्टार हैं,जो बेली डांसिंग में भी माहिर हैं. नम्रता का एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वो अपने फिटनेस और डांसिंग वीडियोज शेयर किया करती हैं. अगर आपको डांस का शौक है, तो नम्रता मल्ला के वीडियोज से हेल्प लेकर डांस सीखने की कोशिश कर सकते हैं. 

वहीं अगर नम्रता मल्ला के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही तमिल फिल्म के आइटम सॉन्ग में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement