Namrata Malla Bikini Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) ने एक बार फिर सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है. ये लाइन पढ़ने के बाद मन में सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि कैसे? लो जी तो इसमें से कौन सी बड़ी बात है. अभी बता देते हैं. असल में नम्रता मल्ला ने बिकिनी में कुछ नई फोटोज की हैं, जिसमें वो खतरनाक पोज देती दिख रही हैं. देखना नहीं चाहेंगी कि कैसी?
बिकिनी में नम्रता की ग्लैमरस फोटो
पिछले कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला दुबई (Dubai) में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. अच्छी बात ये है कि वो दुबई में रहकर भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. नम्रता कभी फोटोज, तो कभी वीडियोज के जरिये फैंस से बराबर कनेक्शन बनाये हुए हैं. जैसे इस बार वो ब्लू बिकिनी में कतई जहर पोज देती देखीं.
रेड साड़ी, झुमके, बिंदी में दुल्हन की तरह सजी दिखीं Rani Chatterjee, ट्रेडनिशल लुक में ढाया कहर
बिकिनी पहनकर नम्रता गोरे-गोरे मुखड़े पर काला चश्मा लगाये दिख रही हैं. अब दुबई जैसी जगह पर बिकिनी पहनकर नम्रता का टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करना बनता था. इसलिये वो फोटोज में खतरनाक पोज के साथ अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर एक खुशी है. उस लम्हा को यादगार बनाने की खुशी, जो लाइफ में कभी-कभी मिलता है.
झुकी नजरों में Rani Chatterjee की अदाएं, फैंस को दी Ramzan की मुबारकबाद
अब ऐसा तो कभी हुआ नहीं कि नम्रता तस्वीरें पोस्ट करें और उस फैंस अपना प्यार ना लुटाए. एक्ट्रेस के फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट में कोई नम्रता को लाजवाब बता रहा है, तो कोई Awesome. वैसे Awesome तो नम्रता का कैप्शन भी है. फोटोज शेयर करते हुए वो लिखती हैं, आप वही पाते हैं जो देते हैं. मतलब एक ही दिल है नम्रता फोटोज और कैप्शन से कितनी बार जीतोगी.
आपको नम्रता मल्ला का ये सुपर सिजलिंग अंदाज कैसा लगा?