scorecardresearch
 

Nayanthara-Vignesh Shivan Surrogacy: नयनतारा-विग्नेश को क्लीन चिट, तमिल नाडु सरकार ने कहा-'नहीं तोड़े सरोगेसी के कानून'

पैनल ने नयनतारा-विग्नेश की सरोगेसी जांच में पाया कि स्टार कपल ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है. हालांकि रिपोर्ट में उस अस्पताल पर ब्लेम लगाया गया, जिसने इस सरोगेसी को अंजाम दिया. पैनल ने अस्पताल पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने पूरी तरह से रिकॉर्ड्स मेनटेन नहीं किए. इस वजह से सारी कन्फ्यूजन हुई.

Advertisement
X
नयनतारा, विग्नेश शिवन
नयनतारा, विग्नेश शिवन

साउथ स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की सरोगेसी मामले में तमिल नाडू सरकार की जांच पूरी हो गई है. सरकार ने कहा है कि दोनों ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है. नयनतारा और विग्नेश ने सरोगेसी के जरिए अक्टूबर के महीने में अपने जुड़वा बच्चों का वेलकम किया है. उनके दो बेटे हैं- यूइर और उलगम. 

Advertisement

स्टार कपल ने नहीं तोड़ा कानून

नयनतारा और विग्नेश ने शादी के पांचवें महीने में ही जुड़वा बच्चों का ऐलान कर सभी को हैरत में डाल दिया था. यहां तक कि सरकार को भी इस मामले में दखल देना पड़ा था. क्योंकि भारत में जनवरी से ही कमर्शियल सरोगेसी बैन है, इसी वजह से हर किसी को ये डाउट था. ऐसा क्या हो गया जो स्टार कपल को शादी के बाद इतनी जल्दी बच्चे का डिसीजन लेना पड़ा. मामले को तूल मिलता देख स्टेट गवर्मेंट को भी दखल देना पड़ा था. 

जांच के लिए तमिल नाडू सरकार ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से तीन सदस्यी पैनल का गठन किया. पैनल ने नयनतारा-विग्नेश की सरोगेसी जांच में पाया कि स्टार कपल ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है. पैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि साउथ कपल ने सरोगेसी के लिए किसी भी गलत चीज को सपोर्ट नहीं किया है. हालांकि रिपोर्ट में उस अस्पताल पर ब्लेम लगाया गया, जिसने इस सरोगेसी को अंजाम दिया. 

Advertisement

अस्पताल ने बरती लापरवाही

द न्यूज मिनट की मानें तो रिपोर्ट में कहा गया- ''जांच के दौरान पता लगा कि नयनतारा और विग्नेश के फैमिली डॉक्टर की वजह से ये सब गड़बड़ हुई है. डॉक्टर ने रेकमेंडेशन लेटर 2020 में दी थी, जिसके आधार पर ये ट्रीटमेंट कराया गया.'' टीम ने कहा कि उस फैमिली डॉक्टर से बात नहीं हो पाई है क्योंकि अब वो भारत से बाहर किसी और कंट्री में जा बसे हैं. 

रिपोर्ट की माने तो सरोगेट मदर ने कपल के साथ नवंबर 2021 में अग्रीमेंट किया. वहीं मां बनने के प्रोसेस को मार्च 2022 में शुरू किया गया. इसके बाद अक्टूबर में नयनतारा और विग्नेश के जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया. भारत में कमर्शियल सरोगेसी बैन जनवरी में हुई जब दिसंबर 2021 में द सरोगेसी एक्ट पास हुआ. इस टाइमलाइन के हिसाब से सोचा जाए तो नयनतारा और विग्नेश तब इस काम को अंजाम दिया जब ये लीगल था. 

पैनल ने अस्पताल पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने पूरी तरह से रिकॉर्ड्स मेनटेन नहीं किए, जो कि उन्हें करना चाहिए था. इस वजह से सारी कन्फ्यूजन हुई और ये सारा बखेड़ा खड़ा हुआ. डिपार्टमेंट ने इस मामले में अस्पताल को नोटिस भी इशू किया है. 

नयनतारा और विग्नेश शिवन ने इसी साल जून में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. लेकिन इस प्राइवेट सेरेमनी में भी कई बड़े सितारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. रजनीकांत, शाहरुख खान, विजय सेतुपति, एआररहमान, सूर्या, अनिरुद्ध जैसे बड़े स्टार्स शादी में कपल को आशीर्वाद देते नजर आए थे. बता दें नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म में नजर आएंगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement