scorecardresearch
 

थाईलैंड में मस्ती कर रहे Nayanthara-Vignesh Sivan, ड्रीमी हनीमून की फोटो वायरल

विग्नेश शिवन और नयनतारा की हनीमून फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि नयनतारा डेनिम पैंट और व्हाइट शर्ट पहने हैं. वहीं, विग्नेश को ट्राउजर और ऑफ व्हाइट शर्ट में देखा जा सकता है.

Advertisement
X
विग्नेश शिवन और नयनतारा
विग्नेश शिवन और नयनतारा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नयनतारा की फोटोज वायरल
  • विग्नेश संग मना रहीं ड्रीमी हनीमून

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपने हनीमून को एन्जॉय कर रही हैं. 9 जून को नयनतारा ने ने डायरेक्टर विग्नेश शिवन संग शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों अपना हनीमून मनाने थाईलैंड निकल गए. ऐसे में अब विग्नेश ने हनीमून (Nayanthara Vignesh Shivan Honeymoon Pics) से कुछ नई फोटोज शेयर की हैं. इसमें दोनों कपल गोल्स देते नजर आ  रहे हैं.

Advertisement

वायरल हुईं नयनतारा की फोटोज

विग्नेश शिवन और नयनतारा (Nayanthara and Vignesh Shivan) की हनीमून फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि नयनतारा डेनिम पैंट और व्हाइट शर्ट पहने हैं. वहीं, विग्नेश को ट्राउजर और ऑफ व्हाइट शर्ट में देखा जा सकता है. दोनों का लुक काफी कम्फर्टेबल और क्यूट था.

कुछ तस्वीरों में नयनतारा सेल्फी ले रही हैं. और कुछ में विग्नेश उनका फोटोशूट कर रहे हैं. दोनों विग्नेश और नयनतारा के साथ पोज दे रही हैं. कपल की तस्वीरों को ढेरों लाइक्स मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटोज वायरल भी हो चुकी हैं. दोनों को देखकर साफ है कि वह थाईलैंड में खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

नयनतारा और विग्नेश शिवन

Nirahua Love Affair: भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey संग निरहुआ की जोड़ी है सुपरहिट, अफेयर की भी थी चर्चा

Advertisement

विग्नेश शिवन और नयनतारा की शादी 9 जून को चेन्नई में हुई थी. इस शादी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh khan), रजनीकांत (Rajinikanth), अजीत (Ajith), थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और डायरेक्टर Atlee पहुंचे थे. शादी की बेहद खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. फैंस ने कपल को बधाईयां भी दी थीं.

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का हुआ निधन, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे Randeep Hooda

नयनतारा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' (Jawan) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन Atlee ने किया है. 2023 में यह फिल्म रिलीज होगी. इसके अलावा नयनतारा के पास चिरंजीवी (Chiranjeevi) की 'गॉडफादर' (Godfather) भी है, जिसमें सलमान खान भी नजर आने वाले हैं. साथ ही वह फिल्म गोल्ड, Iraivan और कनेक्ट नाम की फिल्मों में भी काम कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement