scorecardresearch
 

Nayanthara-Vignesh Surrogacy: सरोगेसी विवाद पर नयनतारा के पति की सफाई, कहा- 'हर चीज का सही...'

नयनतारा और विग्नेश के बच्चों पर डिबेट आज भी जारी है. लोग जानना चाहते हैं कि कपल को शादी के 5वें महीने में ही बच्चों को सरोगेसी के जरिए इस दुनिया में लाने की इतनी जल्दी क्यों थी. लेकिन इस बीच विग्नेश ने अपनी इंस्टा स्टोरी से यूजर्स को और हैरान परेशान कर दिया है.

Advertisement
X
विग्नेश शिवन, नयनतारा
विग्नेश शिवन, नयनतारा

विग्नेश शिवन और नयनतारा इन दिनों हेडलाइन्स में छाए हुए हैं. जब से उन्होंने सरोगेसी से हुए अपने जुड़वा बच्चों का ऐलान किया है, तभी से दोनों को लेकर कोई ना कोई अपडेट आती ही रहती है. कपल का शादी के 5वें महीने में ही पेरेंट बनना लोगों को रास नहीं आया था. अब विग्नेश ने एक ऐसा स्टोरी अपडेट किया है, जिसे लेकर वो फिर चर्चा में आ गए हैं. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वो क्या कहना चाह रहे हैं.  

Advertisement

विग्नेश का पोस्ट
नयनतारा और विग्नेश के बच्चों पर डिबेट आज भी जारी है. क्योंकि हर कोई उनके इस डिसीजन को समझने की कोशिश में ही लगा है. लोग जानना चाहते हैं कि कपल को शादी के 5वें महीने में ही बच्चों को सरोगेसी के जरिए इस दुनिया में लाने की इतनी जल्दी क्यों थी. लेकिन इस बीच विग्नेश ने अपनी इंस्टा स्टोरी से यूजर्स को और हैरान परेशान कर दिया है. विग्नेश ने एक विचार शेयर किया- 'हर चीज आपके पास एक सही वक्त पर ही आती है. सब्र रखिए और आभारी रहिए.'

विग्नेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जब उन्होंने अपने जुड़वा बेटों का ऐलान किया है, तब से वो जानकारों से मिलने वाले मैसेजेस को स्टोरी सेक्शन में शेयर कर रहे हैं. लेकिन सरोगेसी पर छिड़ी कन्ट्रोवर्सी पर कमेंट करने से बचते भी दिख रहे हैं. इससे पहले भी विग्नेश ने एक स्टोरी अपडेट की थी, जहां उन्होंने लिखा था- उन लोगों की तरफ ध्यान दो जो तुम्हारी परवाह करते हैं. जो हमेशा तुम्हारे लिए खड़े रहते हैं. जो तुम्हारे लिए अच्छा चाहते हैं. वो आपके खास लोग हैं. 

Advertisement

जुड़वा बच्चों का किया वेलकम
रविवार, 9 अक्टूबर को ही साउथ के इस फेवरेट कपल ने ट्विटर पर बच्चों के साथ फोटो पोस्ट कर लोगों को पेरेंट्स बनने की जानकारी दी थी. जहां फैंस इस खुशखबरी से उछल पड़े थे, वहीं कुछ लोगों के मन में इस सरोगेसी को लेकर सवाल भी उठने लगे थे. इतना ही नहीं तमिल नाडु के हेल्थ मिनिस्टर तक ने उनके बच्चों पर कमेंट कर दिया था. बात इतनी बढ़ गई थी कि सरकार की तरफ से जांच के आदेश भी दे दिए गए थे. 

सोमवार को तमिल नाडु के हेल्थ मिनिस्टर सुब्रमणयम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया था कि सरकार इस बात की जांच करेगी कि इस सरोगेसी में कोई कानून तो नहीं तोड़े गए हैं. इस सरोगेसी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कानून के मुताबिक सरोगेसी में शामिल होने वाला व्यक्ति या तो 21 साल से ऊपर का होना चाहिए या 36 साल से कम का. वहीं फैमिली की पर्मिशन होनी भी जरूरी है. 

 

Advertisement
Advertisement