scorecardresearch
 

World Theatre Day: अनुपम खेर-नीना गुप्ता ने थ्रोबैक फोटोज शेयर कर थिएटर के दिनों को किया याद

वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर नीना गुप्ता, अनुपम खेर और आदिल हुसैन समेत कई सारे कलाकारों ने अपने थिएटर के दिनों को याद किया है और कुछ शानदार थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं.

Advertisement
X
अनुपम खेर, नीना गुप्ता
अनुपम खेर, नीना गुप्ता

वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर नीना गुप्ता, अनुपम खेर और आदिल हुसैन समेत कई सारे कलाकारों ने अपने थिएटर के दिनों को याद किया है और कुछ शानदार थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं. एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बीटीएस फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अनुपम खेर के साथ प्ले करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा कि- ''प्ले मेरा वो मतलब नहीं था से. वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर अनुपम खेर के साथ पुरानी तस्वीर.''

Advertisement

वहीं अनुपम खेर ने भी इस खास मौके पर कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर कीं. इसमें वे नीना गुप्ता और राकेश बेदी जैसे स्टार्स संग मंच साझा करते नजर आ रहे थे. वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर देखिए इन 50 सालों में मेरी जर्नी कैसी रही. इस खास मौके पर मैं अपने सभी गुरुओं और निर्देशकों को शुक्रिया कहना चाहता हूं. साथ ही मैं शानदार ऑडियंस को भी इस प्यार के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा. जय हो.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

आदिल हुसैन की सरकार से गुहार

दिग्गज अभिनेता आदिल हुसैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि थिएटर मेरा पहला प्यार रहा है और हमेशा रहेगा. ये अभिव्यक्ति का एक बेहद प्यारा माध्यम है. सभी को इस खास दिन की शुभकामनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार प्राइमरी स्कूल्स में इसे एक कंपलसरी सब्जेक्ट के रूप में शामिल करेगी. मैं पहले भी सरकार से इस बारे में गुहार लगा चुका हूं.

Advertisement

कॉलेज के दिनों से थिएटर कर रहे नमित दास

सुटेबल बॉय फेम एक्टर नमित दास ने इसपर बात करते हुए कहा कि उन सभी को ढेर सारा प्यार दो वर्ल्ड थिएटर डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये मेरे लिए या थिएटर से जुड़े किसी भी शख्स के लिए बेहद खास दिन है. मेरा म्यूजिकल बैकग्राउंड था. इसके अलावा मैं जिस कॉलेज में था वहां पर थिएटर को काफी बढ़ावा दिया जाता था. मेरा करियर भी वहीं से शुरू हो गया था.

बता दें कि बॉलीवुड में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, संजीव कुमार, उत्पल दत्त, बलराज साहनी, अनुपम खेर और शशि कपूर उन शुरुआती कलाकारों में से थे जिन्होंने थिएटर की महत्ता को समझा और काफी कुछ सीखा. थिएटर सीखे हुए कलाकारों के अभिनय में भी एक अलग गहराई नजर आती है. 

 

Advertisement
Advertisement