scorecardresearch
 

ट्रोलिंग पर बोलीं नेहा भसीन, 'मेंटली हैरेस करता है, लड़कियों को करते हैं टारगेट'

सिंगर नेहा भसीन एक लंबे समय से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं. हालांकि नेहा खुद मानती हैं कि इतने सालों से म्यूजिक में नाम होने के बावजूद उन्हें बिग बॉस ओटीटी की वजह से उनकी फेस वैल्यू बढ़ी है. हालांकि अचानक से सोशल मीडिया पर चर्चा में आईं नेहा पिछले दिनों अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल भी हो गई हैं. 

Advertisement
X
नेहा भसीन
नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपने ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं Neha Bhasin
  • कहा, मेंटली हैरेस करता है ट्रोलर्स का रिएक्शन

'ड्रेस के लेकर कमेंट्स से मुझे वाकई में कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं बचपन से ही अपने ड्रेसेज को लेकर ट्रोल होती रही हूं, इसलिए मेरे लिए यह नया नहीं है. अब ट्रोलर्स मुझे किसी से भी कंपयेर करे, मुझे फर्क नहीं पड़ता है.' ये कहना है बिग बॉस ओटीटी फेम नेहा भसीन का. 

Advertisement

दरअसल पिछले दिनों नेहा अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय रही थी. एक प्राइवेट पार्टी की कुछ तस्वीरें नेहा ने शेयर की थी. इन तस्वीरों में नेहा द्वारा पहने ड्रेसेज को देख ट्रोलर्स ने नहीं बख्शा और उन्हें ट्रोल करते हुए उर्फी जावेद से कंपेयर करना शुरू कर दिया. इस पर नेहा ने रिएक्ट करते हुए आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत भी की है.

83 इवेंट में रो पड़े Ranveer Singh, Kapil Dev के निकले आंसू, बोले- मेरे पास शब्द नहीं...

बचपन से कपड़ों के लिए सुनती आ रही हूं 

ट्रोलिंग पर नेहा कहती हैं, देखिए, 'मैंने तो अपनी तारीफ सुनी थी, लोग कह रहे थे कि मैं बहुत हॉट लग रही थी. रही बात ट्रोलिंग की, तो मैं मानती हूं कि इंटरनेट बना ही ट्रोलिंग के लिए है. ऐसे बहुत से लोग बैठे हैं, जो आपके आते ही निगेटिव अप्रोच रखने लगते हैं. इनका काम ही यही है कि लोगों को कुछ न कुछ कहकर नीचे गिरा दो. दुर्भाग्य की बात है कि मीडिया भी ऐसे लोगों व कमेंट्स को तवज्जों ज्यादा देती है. जिसकी जरूरत नहीं है. अगर सौ कमेंट्स में से 6 कमेंट्स ऐसे हैं, तो फोकस उधर क्यों करना है. हमारी इंडस्ट्री में इस निगेटिव पब्लिसिटी को ज्यादा लोग देखते या पढ़ते हैं. वैसे मैं अपने कपड़ों को लेकर बचपन से कमेंट्स सुनती आ रही हूं. बचपन में भी हमेशा अपने ड्रेस को लेकर मेरी ट्रोलिंग होती रही है.'

Advertisement

इंडिपेंडेंट लड़कियों की स्लट शेमिंग आम बात

आज की तारीख में इंटरनेट पर हमारी सोसायटी की माइंडसेट का बहुत पड़ा प्रभाव दिखता है. मैं साइबर बुलिंग का शिकार रह चुकी हूं. बिग बॉस ओटीटी के दौरान जो मेरे साथ हुआ है, वो काफी दिल दुखाने वाला है. जो भी लड़कियां स्ट्रॉन्ग होती हैं, जिनके अपने विचार हैं और अपनी सेक्सुअलिटी व ब्यूटी से कंफर्टेबल होती हैं, वे तो ट्रोलर्स के निशाने में होती हैं. ट्रोलर्स सोच कर ही बैठते हैं कि इनकी धज्जियां उड़ानी हैं. विच हंटिंग तो हमारे देश में सदियों से चलती आई हैं, हम वैसी विचेस हैं जो बच गई हैं. जब लोगों के पास कुछ भी नहीं रह जाता है कहने को, तो उनके कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं. उसे स्लट शेमिंग करने से पीछे नहीं हटते हैं. ये लड़कियों के कैरेक्टर असिनेशन करते हैं. ऐसा कर ही तो आप एक स्ट्रॉन्ग इंडिपेंडेंट लड़की को नीचे गिरा सकते हैं, उसे फील करा सकते हैं कि उनका कोई वजूद ही नहीं होता है. मैं तो सोचती हूं कि जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, उन्हें संस्कार सीखाने की जिम्मेदारी किसने दे दी है. 

पापा को मिस कर रही हैं शिल्पा शेट्टी, जन्मतिथि पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Advertisement

मेरे परिवार वालों तक को रेप थ्रेड की धमकी मिलती है 

रही बात मेंटल ट्रॉमा की, तो यह वाकई में हमारे मेंटल स्टेट को परेशान करता है. मैं इससे गुजर चुकी हूं, मुझे कई बार वक्त लगता है इससे बाहर आने में, मैं हमेशा इसलिए इस पर ओपन बात करती हूं क्योंकि मैं कमजोर नहीं पेश आना चाहती. हमें फर्क पड़ता है, बहुत फर्क पड़ता है. हम भी इमोशनल होते हैं. आप क्या करते हैं, क्या पहनते हैं और आपका स्टेटस क्या है, उसका आपकी फीलिंग से कोई लेना देना नहीं होता है. आखिरकार आप होते तो एक इंसान ही हैं न. कोई इंसान इसलिए तस्वीरें या वीडियो नहीं डालता है कि उसे गाली मिले, या फिर उसके कैरेक्टर को जज किया जाए. मैं साइबर बुलिंग के अगेंस्ट हूं. एक वक्त आता है, जब आप खुद को समझाते हो कि ये एक वर्चुअल दुनिया है. यह आपकी अपनी दुनिया नहीं है. हालांकि यह बात अजीब है कि आप अपने बेडरूम में फोन लेकर बैठे हैं और गाली देता है, तो लगता है कि यार ये बंदा तो मेरे बेडरूम में घुसकर मुझे गालियां दे रहा है. यह आपके प्राइवेसी, स्टेट ऑफ माइंड पर अटैक है. इसका तरीका एक ही है कि इंटरनेट कम हो, आप कमेंट्स पर ध्यान ही न दें. बुरा लगता है जब लोग आपके परिवार पर अटैक करने लगे. बिग बॉस से जब बाहर आई थी, तो लोगों ने परिवार को ढूंढ-ढूंढ कर साइबल बुली किया था, रेप थ्रेड भेजे थे. वैसे इससे निकलने का कोई तरीका नहीं है, बस आप इग्नोर कर सकते हो. 

Advertisement
Advertisement