Vivah 2 Trailer Released: भोजपुरी पर्दे पर पारिवारिक फिल्मों का दौर वापस लाने वाली फिल्म ‘विवाह’ (Vivah) का सीक्वल ‘विवाह 2’ (Vivah 2 ) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की बिग बॉस ओटीटी से आने के बाद ये पहली फिल्म होगी. फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल पर आधारित है. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का भी एक जबर्दस्त सॉन्ग है, उनका बंगाली लुक भी ग्लैमरस है. सहर और अक्षरा के अलावा चिंटू भी इस फिल्म में नजर आएंगे. प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) भी फिल्म में हैं.
फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज के बाद से खूब वायरल हो रहा है. लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं, निर्माता निशांत उज्जवल हैं. निशांत उज्जवल ने बताया कि यह पारिवारिक फिल्म है, जिसमें भारतीय पारिवारिक मूल्य बेहद खूबसरत अंदाज में दिखाए गए हैं.
हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में नहीं बताया गया है.विवाह 2 में संगीत ओम झा ने दिया है. गीत श्याम देहाती, अरविंद तिवारी, यादव राज, साई प्रकाश, प्रिंस दुबे और राजकुमार आर पांडेय ने लिखे है. लेखक मनोज कुशवाहा हैं. कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता व कानू मुखर्जी हैं. डीओपी के वैंकट महेश का है.
कौन आएगा फिल्म में नजर?
विवाह 2 में में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सहर अफ्सा और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, अनुराधा सिंह, प्रियांशु सिंह, संजय वर्मा, बबलू पंडित, राजेश मौर्या, ब्रजेश त्रिपाठी और संजय महानंद मुख्य भूमिका में हैं. यह ट्राएंगल लव स्टोरी वाली फिल्म है, जिसमें सहर और अक्षरा के साथ चिंटू की केमेस्ट्री बेहतरीन है.
यह भी पढ़ें-