भोजपुरी सिनेमा के गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. भोजपुरी स्टार्स आए दिन ऐसे धमाकेदार गाने लेकर आते हैं, जो आते ही धमाल मचा देते हैं. भोजपुरी इंड्स्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने अब अपना धमाकेदार गाना रिलीज कर दिया है, जिसके बोल सुनकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.
गुंजन सिंह गाने ने रिलीज होते ही उड़ाया गरदा
गुंजन सिंह के नए गाने के मजेदार बोल दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं और वो इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं. गाने के बोल हैं- 'बबुआन के दिल दिहा अहिरान के फिल दिहा'. गुंजन सिंह का गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है.
बैकलेस मोनोकनी में Anushka Sen का ग्लैमरस अंदाज, 'Beach Baby' बनकर मालदीव में बिखेर रहीं जलवे
Bachchhan Paandey Review: 'बच्चन पांडे' का भौकाल पड़ा फीका, अक्षय कुमार पर भारी कृति सेनन?
गाने में भोजपुरी की सनी लियोनी ने ढाया कहर
गाने में गुंजन के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की सनी लियोनी कही जाने वाली एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) का सुपर सिजलिंग अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो में प्राची सिंह और गुंजन सिंह स्कूल ड्रेस पहनकर एक दूसरे संग छेड़-खानी करते हुए दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. गाने में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री भी देखने लायक है.
'बबुआन के दिल दिहा अहिरान के फिल दिहा' गाने को गुंजन सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. गाने का म्यूजिक अनुज तिवारी ने दिया है. गुंजन सिंह और प्राची सिंह का ये गाना यूट्यूब पर गरदा उड़ा रहा है. कुछ ही घंटों में गाने पर हजारों व्यूज आ चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है.
आप भी सुनिए ये धमाकेदार भोजपुरी गाना और बताइए आपको कैसा लगा?