हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) दिन-ब-दिन लोकप्रियता हासिल कर रही है. हरियाणी गाने लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहे हैं. हाल ही में एक नया हरियाणवी सॉन्ग 'लूट लिया' रिलीज हुआ है. इस गाने में श्वेता चौहान हैं, जो पुलिस के किरदार में नजर आ रही हैं. उनके साथ इस गाने में खासा आला चाहर भी हैं. उन्होंने ही इस गाने को गाया है. इस गाने को अमित चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है.
ये गाना 15 मार्च को रिलीज किया गया है और रिलीज के महज एक दिन बाद ही इसपर 23 लाख से अधिक व्यूज हो गए हैं. गाने में श्वेता चौहान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रंड कर रहा है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणवी गाना 52 गज का दामन पर 700 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं. इस गाने ने लोकप्रियता के मामले में रिकॉर्ड बनाया है.
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का भी नया गाना छम्मक छल्लों रिलीज हुआ है. इस गाने में सपना अपने देसी लुक में हैं. बता दें कि सपना चौधरी ही हैं जिन्होंने हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. लॉकडाउन के बाद एक बार फिर वो अपनी फॉम में आ गई है. वह बैक टू बैक कई गाने लेकर आ रही हैं.
हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार द्वारा गाया गाना पायल चांदी की, जिसमें सपना चौधरी भी हैं रिलीज हुआ था. ये गाना भी फिलहाल, काफी चर्चाओं में है. इससे पहले सपना चौधरी का गाना मिल्की भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुका है.