scorecardresearch
 

सपना चौधरी को टक्कर दे रही ये हरयाणवी डांसर, रेणुका पवार के नए गाने में मचाया बवाल, वीडियो वायरल

खास बात ये है कि इस गाने में न तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हैं और न ही प्रांजल दहिया (Paranjal Dahiya), फिर भी यह हरियाणवी गाना वायरल हो गया है.

Advertisement
X
New Haryanvi Song Matki Viral Renuka Panwar Song, हरियाणवी गाना
New Haryanvi Song Matki Viral Renuka Panwar Song, हरियाणवी गाना

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में रेणुका पवार छाई हुई हैं. उनके गाने यू-ट्यूब पर ट्रेंडिंग गानों में बने हुए हैं. सपना चौधरी हों या फिर प्रांजल दहिया, दोनों स्टार्स के साथ रेणुका की जोड़ी धमाल मचा रही है. हिट गानों की लिस्ट में रेणुका पवार का एक और गाना जुड़ गया है. खास बात ये है कि इस गाने में न तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हैं और न ही प्रांजल दहिया (Paranjal Dahiya), बल्कि इस गाने में अपने डांस से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी गोरी नागोरी नजर आ रही हैं.

Advertisement

गोरी नागोरी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से उभरने वाला नाम है. उनके डांस मूव काफी पसंद किए जाते हैं. रेणुका पवार (Renuka Panwar) के नए हरियाणवी गाने में उन्होंने जबरदस्त डांस किया है. इस नए गाने के बोल हैं 'तोड़ लाई मटकी'.

इस नए हरियाणवी गाने को रेणुका पवार (Renuka Panwar) और अमित धुल ने मिलकर गाया है. इस गाने को लिखा है एंडी दहिया ने और संगीत दिया है जीआर म्यूजिक ने. गाने का डायरेक्शन पवन गिल ने किया है.

गाने के वीडियो को गोरी नागोरी और कुलदीप कौशिक पर फिल्माया गया है. रेणुका पवार के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने को एक हफ्ते से भी कम समय में 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

देखें वायरल हो रहा नए हरियाणवी गाने का वीडियो...

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement