बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, बता रहे हैं हम हमारे फिल्म रैप में... सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी करके ऑफिशियली हसबैंड वाइफ बन गए हैं. शादी के बाद ससुराल में सोनाक्षी का ग्रैंड वेलकम हुआ. वहीं दूसरी मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी से गायब दिखीं. इधर यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी को लेकर सुर्खियों में हैं.
ससुराल में नई दुल्हन सोनाक्षी का ग्रैंड वेलकम, जहीर ने दिया कीमती गिफ्ट, करोड़ों में कीमत!
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पति-पत्नी के तौर पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है. दोनों एक दूजे संग काफी खुश हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ससुराल में सोनाक्षी का ग्रैंड वेलकम हुआ है. जहीर ने अपनी लेडी लव को एक कीमती वेडिंग गिफ्ट दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद जहीर इकबाल ने नई दुल्हनिया सोनाक्षी को करोड़ों की लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है.
BB: पहली पत्नी संग अरमान, लेकिन दूसरी बीवी की याद में उड़ी नींद, तमाशा देख फैन्स नाराज
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग नजर आ रहे हैं. हालांकि, बिग बॉस में वो अपनी पहली पत्नी पायल संग बेड शेयर कर रहे हैं, लेकिन उनका दिल दूसरी पत्नी कृतिका में अटका हुआ है. वो खुद शो में ये कहते दिखे हैं.
अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी से गायब मलाइका, 5 साल बाद आई दरार? ब्रेकअप की चर्चा
26 जून को हैंडसम हंक अर्जुन कपूर अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीती रात उनके घर पर जन्मदिन की पार्टी हुई. एक्टर के बांद्रा स्थित घर पर हुए बर्थडे बैश में परिवार के लोगों के साथ करीबी दोस्त भी मौजूद थे. लेकिन एक खास शख्स यहां मिसिंग दिखा. अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को बर्थडे पार्टी में नहीं देखा गया. इसके बाद एक बार फिर मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की चर्चा होने लगी है.
मुस्लिम होने की वजह से नवाज ने झेला भेदभाव, छिनी गईं फिल्में? एक्टर ने बताया सच
कई बार एक्टर्स ने ये खुलासा किया है कि एक धर्म विशेष का होने पर उन्हें काम मिलने में दिक्कत हुई. उनके हाथ से प्रोजेक्ट छीन लिए गए. उनके साथ भेदभाव किया गया.एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपने धर्म विशेष का होने पर बात की और बताया कि क्या कभी उन्होंने ने भी ऐसा कुछ फेस किया है. क्या कभी उनके हाथ से भी फिल्में छीन ली गई हैं. क्योंकि वो मुस्लिम धर्म से आते हैं तो क्या कभी उनके साथ कोई भेदभाव किया गया है.
3 साल बाद टूटा रिश्ता, अलग हुए पॉपुलर टीवी कपल करण-तेजस्वी, क्यों हुआ ब्रेकअप?
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है. पर एक बार फिर इनके ब्रेकअप की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, करण ने साफ कह दिया है कि उनका और तेजस्वी का ब्रेकअप नहीं हुआ है.