scorecardresearch
 

मालदीव में पति संग रोमांस करती दिखीं Nidhi Jha, Love Bite ने खींचा सबका ध्यान

शादी के बाद मालदीव पहुंच कर निधि झा कितनी खुश हैं. इसका अंदाजा उनकी सोशल मीडिया अपडेट्स से लगाया जा सकता है. हाल ही में वो फैंस के लिये हनीमून लोकेशन से लाइव भी आईं थीं. लाइव सेशन के दौरान सोशल मीडिया यूजर्स ने निधि की गर्दन पर बना  लव- बाइट नोटिस किया.

Advertisement
X
यश कुमार, निधि झा
यश कुमार, निधि झा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के बाद मालदीव पहुंचीं निधि झा
  • अंजना सिंह संग हुई थी यश की पहली शादी

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा उर्फ लूलिया (Nidhi Jha Luliya) शादी के बाद मालदीव में पति संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं. पति यश कुमार (Yash Kumar) संग निधि की कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं. मालदीव में उन्हें समंदर की लहरों और प्राकृतिक ब्यूटी का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है. वहीं अब उनका एक लव बाइट वाला वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

फैंस ने नोटिस किया एक्ट्रेस का लव बाइट
शादी के बाद मालदीव पहुंच कर निधि झा कितनी खुश हैं. इसका अंदाजा उनकी सोशल मीडिया अपडेट्स से लगाया जा सकता है. हाल ही में वो फैंस के लिये हनीमून लोकेशन से लाइव भी आईं थीं. लाइव सेशन के दौरान सोशल मीडिया यूजर्स ने निधि की गर्दन पर बना लव- बाइट नोटिस किया. बस फिर क्या था हर कोई लव-बाइट पर अपनी स्पेशल टिप्पणी देने लगा. 

Sonakshi Sinha की शादी का क्या है सच? एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

इंस्टाग्राम लाइव के दौरान निधि बेडरूम से खूबसूरत मौसम के मजे लेती दिखाई दे रहीं थीं. निधि ने फैंस से बातचीत का सिलसिला शुरू ही किया था कि इतने में उन्हें यश ने भी जॉइन कर लिया. लाइव सेशन ओवर होने के बाद नई-नवेली दुल्हन बनीं निधि ने एक अपने चाहने वालों के लिये एक डांस वीडियो भी शेयर किया था. 

Advertisement

हॉलीवुड फिल्म Doctor Strange ने दिखाया PAK सेलेब्स को आईना, पाकिस्तानियों ने उड़ाया मजाक- बेहतर फिल्म बनाओ

वीडियो में निधि गोविंदा के सुपरहिट गाने 'आपके आ जाने से' (Aap Ke Aa Jane Se) पर ठुमके लगाते दिख रहीं थीं. निधि और यश शादी के बाद साथ खुश हैं. ये जानकर उनके फैंस को खुशी हुई. निधि से पहले यश की शादी भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) से हुई थी. पर यश और अंजना की स्टोरी ज्यादा दिन चली. इसके बाद निधि के रूप में यश की लाइफ में दोबारा खुशियों ने दस्तक दी. आज दोनों का रिश्ता किस मुकाम पर पहुंच चुका है. ये दुनिया देख ही रही है. 

न्यूलीवेड कपल को हमारा ढेर सारा प्यार. 

 

Advertisement
Advertisement