भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी को इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों स्टार कई हिट फिल्में दे चुके हैं. इन दोनों को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए लोग इंतजार करते हैं. कहा जाता है कि फिल्मों में इनका एक साथ आना ही उसके हिट होने की गारंटी दे देता है.
फिर बात चाहे फिल्म की हो या फिर किसी गाने के एल्बम की, निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. इसी जोड़ी का एक गाना इन दिनों खूब देखा जा रहा है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गाने के बोल हैं... 'दिलवा में घर तू बनाइके, उड़ जइबू ए मैना...' इस गाने को भोजपुरी के मशहूर सिंगर आलोक कुमार और हिन्दी व भोजपुरी समेत कई भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकीं कल्पना पटोवारी ने मिलकर गाया है. इस गाने के प्यारेलाल यादव ने लिखा है और संगीत दिया है कि राजेश-रजनीश ने.
यह गाना सुपरहिट-डुपर हिट भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी का है. फिल्म के साथ-साथ इसमें फिल्माए गए सभी गाने हिट रहे थे. इस गाने में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की कैमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है. यह गाना कल्पना और आलोक कुमार के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में से एक है.
देखें वायरल हो रहा यह भोजपुरी गाना....
इस गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड यू-ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था. जिसे बाद में एक बार फिर BIPL नाम के यू-ट्यूब चैनल से भी अपलोड किया गया. एक ही गाने को दोबार अपलोड करने के बाद भी लोगों का इसके प्रति प्यार कम नहीं हुआ बल्कि दोनों वीडियो को बंपर व्यूज मिले और दोनों के व्यूज को मिला दें तो ये 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाते हैं.