scorecardresearch
 

Film wrap: नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए खरीदी खास साड़ी, दो बीवियां रखने पर यूट्यूबर से हुआ सवाल

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अपने वाराणसी दौरे के दिन नीता अंबानी ने बनारस के बुनकरों द्वारा बनाए गई साड़ियों का स्टॉल लगवाया. सभी साड़ियों में नीता अंबानी को खुद के लिए कोनिया ट्रेंड की लाख बूटी साड़ी पसंद आई, इसे उन्होंने अपने लिए खरीदा.

Advertisement
X
नीता अंबानी
नीता अंबानी

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के शादी के कार्ड को काशी विश्वनाथ मंदिर में देने पहुंची थीं. इसके अलावा यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों कृतिका और पायल मलिक के साथ बिग बॉस के घर में लोगों को एंटरटेन करते दिख रहे हैं.

Advertisement

Kalki 2898 AD First Review: माइथोलॉजी, शानदार विजुअल्स और इमोशंस का बेहतरीन कॉम्बो है फ़िल्म, क्लाइमेक्स देख थम जाएंगी सांसें
फर्स्ट लुक के बाद से ही 'कल्कि 2898 AD' का इंतजार जनता टकटकी लगाए कर रही थी और आखिरकार वो वक्त आ गया है जब 2024 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म, थिएटर्स में जनता के सामने है. आइए बताते हैं, कैसी है फिल्म, कैसा है माहौल और कैसा है इस दमदार स्टारकास्ट का भौकाल... 

Anant-Radhika Wedding: नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए खरीदी खास साड़ी, सोने-चांदी की कारीगरी, कीमत इतने लाख
अपने वाराणसी दौरे के दिन नीता अंबानी ने बनारस के बुनकरों द्वारा बनाए गई साड़ियों का स्टॉल लगवाया. सभी साड़ियों में नीता अंबानी को खुद के लिए कोनिया ट्रेंड की लाख बूटी साड़ी पसंद आई, इसे उन्होंने अपने लिए खरीदा. इस साड़ी की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए है.

Advertisement

Video: बुखार, कंधे में इंजरी, आंखों में दर्द, फ‍िर भी 9 घंटे पानी में कार्तिक आर्यन ने किया शूट
'चंदू चैंपियन' में मुरलीकांत पेटकर के किरदार में ढलने के लिए कार्तिक ने हर वो काम किया, जिससे वो पर्दे पर एक एथलीट के रूप में नजर आ सकें. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शूट का एक छोटा सा हिस्सा शेयर किया है. इसमें वो ठंडे पानी में स्विमिंग सीखते दिख रहे हैं. 

'पत्नी दूसरी शादी कर ले तो...' दो बीवियां रखने पर यूट्यूबर से सवाल, बोलती हुई बंद
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों कृतिका और पायल मलिक के साथ बिग बॉस के घर में लोगों को एंटरटेन करते दिख रहे हैं.

शाहरुख खान ने बिना फीस लिए किया था 'हे राम' में काम, कमल हासन बोले 'वो सुपरस्टार नहीं, एक आर्ट लवर हैं'
मंगलवार को कमल की फिल्म 'इंडियन 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया. मुंबई में इवेंट पर पहुंचे कमल हासन ने अपने 'दोस्त', सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में भी बात की, जिन्होंने हाल ही में हिंदी फिल्मों में अपने 32 साल पूरे किए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement