फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को शाबाशी देते हुए नीता अंबानी इमोशनल हो गईं. उनके आंसू नहीं रुके. नीता अंबानी ने कहा- आपने सिर्फ हमें नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व का एहसास कराया है. इसके अलावा सोनाक्षी ने शादी के 14 दिनों बाद कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो इमोशनल होती दिख रही हैं.
रात को सोने से पहले क्या करती हैं राहा? आलिया ने लुटाया बेटी पर प्यार, बोलीं- हर रोज 2-3 तो...
आलिया भट्ट ने कहा- मैं हर रोज राहा को 2-3-4 किताबें पढ़कर सुनाती हूं. कई बार हम लोग उसको और भी किताबें पढ़कर सुनाते हैं, वो भी हर रोज रात में. कोई रात ऐसी नहीं जाती, जब राहा को हम किताब पढ़कर न सुना रहे हों.
Viral Photos: रोहित-हार्दिक के गले लगकर इमोशनल हुईं नीता अंबानी, शत्रुघ्न सिन्हा से मिलकर रोईं सोनाक्षी
एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये हफ्ता काफी हलचल भरा रहा. बॉलीवुड गलियारों में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत के फंक्शन की धूम रही.
मनीषा कोइराला हुईं फिल्म इंडस्ट्री की 'सेक्सिज्म' वाली सोच का शिकार, बोलीं- हीरो करे तो...
मनीषा का कहना है कि बॉलीवुड में अक्सर ही मर्द और औरत में फर्क किया जाता रहा है. जो बातें मर्दों में 'माचोमैन' के तौर पर देखी जाती हैं, वही अगर औरत करें तो उनका दर्जा नीचा हो जाता है.
शादी के 14 दिन बाद सोनाक्षी को सताई मां की याद, हुईं इमोशनल, बोलीं- घर पर...
जहीर इकबाल संग शादी करके सोनाक्षी सिन्हा जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की शादी को 14 दिन हुए हैं और उन्हें घर की याद सताने लगी है. एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज शेयर की हैं.
'अगर अमीर हूं तो इसके लिए माफी क्यों मांगूं', करण जौहर ने बताया मां के जेवर बेचने का किस्सा
हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इस बारे में खुलकर बात की. करण ने कहा- 'दोस्ताना' के बाद पापा की लगातार 5 फिल्में फ्लॉप हुईं. उनके एक छोटा सा एक्स्पोर्ट बिजनेस था जो वो चाहते थे कि मैं संभालूं. उस दौरान पापा, फिल्में फाइनेंस कर रहे थे.