scorecardresearch
 

भोजपुरी इंडस्ट्री की Nora Fatehi हैं नम्रता मल्ला, होश उड़ा देंगे मूव्स

दो घूंट गाने से नम्रता को इतनी शोहरत मिली कि फिर उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार बढ़ती रहीं. नम्रता ने सोशल मीडिया पर दो घूंट गाने BTS वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देख कर आप समझ सकते हैं कि वो अपने किसी भी प्रोजेक्च को कितनी शिद्दत से पूरा करती हैं. 

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नम्रता मल्ला डांस वीडियो
  • क्यों नम्रता को कहा जाता है भोजपुरी की नोरा?

बॉलीवुड हो या भोजपुरी. एंटरटेनमेंट की दुनिया में रोज ही कई सितारे अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. इनमें से किसी का लक साथ देता है, तो किसी का नहीं. कुछ महीनों पहले ही भोजपुरी सिनेमा में एक नई एक्ट्रेस ने दस्तक दी. एक्ट्रेस ने खेसारी लाल यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया और रातों-रात लोगों की चहेती बन गईं. आइये जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस जिसे आज की तारीख में लोग इंडस्ट्री की नोरा फतेही कहते हैं. 

Advertisement

नोरा को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस 
भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में ऊपर इतना लिखा जा चुका है कि अब कोई भी आसानी से बता सकता है कि यहां नम्रता मल्ला की बात हो रही है. पिछले साल नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव के साथ दो घूंट सॉन्ग में नजर आईं. इस गाने में खेसारी लाल के साथ हर किसी ने नम्रता मल्ला को नोटिस किया. म्यूजिक वीडियो में नम्रता का स्टाइल और डांस मूव्स कायल करने वाले थे. 

सावन से पहले Khesari Lal Yadav ने कहा 'बोल बम बोला', गाने को 3 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

खेसारी लाल के साथ ये नम्रता मल्ला का पहला गाना था और उन्होंने इसमें अपने 100 पर्सेंट दिया. नम्रता मल्ला और खेसारी लाल की जोड़ी म्यूजिक वीडियो में फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रही. गाने से नम्रता को इतनी शोहरत मिली कि फिर उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार बढ़ती रहीं. नम्रता ने सोशल मीडिया पर दो घूंट गाने BTS वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देख कर आप समझ सकते हैं कि वो अपने किसी भी प्रोजेक्ट को कितनी शिद्दत से पूरा करती हैं. 

Advertisement

दुखद! साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, महीनों से थे बीमार

सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं वीडियो
डांस नम्रता मल्ला के लिये सिर्फ प्रोफेशन नहीं है, बल्कि पैशन और जिंदगी है. नम्रता मल्ला किसी भी गाने पर इतनी एनर्जी से डांस करती हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं. यही नहीं, नम्रता को डांस करता देख आपको नोरा फतेही की भी याद जाएगी. दोनों ही एक्ट्रेस में कॉमन बात ये है कि इन्होंने अपने डांस से कम समय में काफी अच्छी पहचान बना ली. आपको भी ऐसा लगता है ना?

 

Advertisement
Advertisement