scorecardresearch
 

Oh My Ghost Teaser: रिलीज हुआ Sunny Leone की साउथ डेब्यू फिल्म का टीजर, जबरदस्त लुक देख होंगे हैरान

सनी लियोनी की तमिल डेब्यू फिल्म ओह माय घोस्ट का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सनी लियोनी एक महल में महारानी के रूप में सनी एंट्री लेती दिख रही हैं. टीजर में उन्हें सबसे हॉट भूत बताया गया है. ग्लैमर का जलवा बिखेरने के बाद सनी लियोनी खौफनाक रूप ले लेती हैं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

साउथ डायरेक्टर युवान की नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ओह माय घोस्ट' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से एक्ट्रेस सनी लियोनी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर में सनी लियोन को मायासेना नाम की रानी का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है. यह उन्हें एक भूत के रूप में भी दिखाता है. टीजर में सनी पूछती है- तुमने मुझे गाते और नाचते हुए देखा होगा. क्या तुमने मुझे एक्शन करते देखा है?

Advertisement

रिलीज हुआ सनी की फिल्म का टीजर

इस टीजर में सनी लियोनी जबरदस्त लुक और अंदाज में नजर आ रही हैं. एक महल में महारानी के रूप में सनी एंट्री लेती हैं और पूरे टशन के साथ राजगद्दी पर बैठती हैं. टीजर में उन्हें सबसे हॉट भूत बताया गया है. इसके बाद आप उन्हें गुलाब का फूल जलाते और स्विमिंग पूल में नहाते देखा जाता है. ग्लैमर का जलवा बिखेरने के बाद सनी लियोनी खौफनाक रूप ले लेती हैं.

इसके बाद सनी लियोनी ब्लैक आउटफिट में किसी को लात मारती नजर आती हैं. उनके चेहरे पर गुस्सा देखने लायक है. फिर वह बरसते पानी वाले बैकग्राउंड में दोनों हाथों में तलवारें लिए दिखती हैं. यह सीन सही में देखने लायक है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज का ऐलान होता है. फिल्म 'ओह माय घोस्ट' नवंबर में रिलीज होगी.

Advertisement

डायरेक्टर ने कही थी ये बात

फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर युवान ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि यह एक काल्पनिक फिल्म है. इसमें सनी लियोनी का किरदार किसी भी जगह या समय की कहानी को नहीं बताता है. उन्होंने तब समझाया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे, जो ग्लैमरस और कूल दिख सके. तभी उन्हें एहसास हुआ कि सनी लियोनी इस किरदार के लिए परफेक्ट होंगी. युवान ने यह भी खुलासा किया था कि सनी लियोनी को स्क्रिप्ट पसंद आई थी और वह इसे सुनते हुए काफी हंसी थीं.

सनी लियोन ने अपने रोल के लिए कहा था कि कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिसकी स्क्रिप्ट सुनकर आपको हंसी आ ही जाती है. मुझे इसी वजह से इस फिल्म को करने में मजा आया. इसके अलावा मैंने अपने डिक्शन कोच के साथ भाषा को सीखा. यह मेरे लिए एक स्पेशल फिल्म है.'

तमिल 'ओह माय घोस्ट' में सनी लियोनी के साथ एक्टर योगी बाबू, सतीश, धरशा गुप्ता, मोत्तई राजेंद्रन, रमेश थिलक, अर्जुनन और थंगा दुरई होंगे. इसे वीएयू मीडिया एंटरटेनमेंट और व्हाइट हॉर्स स्टूडियो के डी. वीरा शक्ति और के. शशिकुमार ने प्रोड्यूस किया है.

 

Advertisement
Advertisement