scorecardresearch
 

सतीश कौशिक की बेटी का पिता के नाम वो इमोशनल खत, जिसे सुन ऑडिटोरियम में पसरा सन्नाटा, सब रो पड़े

बीती शाम जुहू के इस्कॉन ऑडिटोरियम में ऐसा मंजर रहा, जो फिल्म इंडस्ट्री वालों के लिए न भूलने वाला था. बेशक आज हर दिल अजीज सतीश हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका जन्मदिन ठीक वैसे ही सेलिब्रेट किया गया, मानो वो हमारे आसपास ही मौजूद हों. इस कभी न भूलने वाली शाम का क्रेडिट जाता है अनुपम खेर को.

Advertisement
X
वंशिका-सतीश कौशिक
वंशिका-सतीश कौशिक

सितारों से भरा ऑडिटोरियम.. कभी जोर से ठहाकों की आवाज आती, तो कभी थमने का नाम नहीं लेते आंसू, तो कभी गानों की धुन पर पूरी ऑडियंस का गुनगुनाना. मजेदार बात यह है कि ये इमोशन एक ही फ्लो में नहीं बह रहे थे बल्कि किस्तों में चेहरे पर ये सारे इमोशन थे. दरअसल मौका था सतीश कौशिक के बर्थडे सेलिब्रेशन का. उनके खास दोस्त अनुपम खेर ने उनका जन्मदिन इस शर्त पर मनाया कि कोई भी सतीश के न होने पर शोक व्यक्त नहीं करेगा, बल्कि उसकी जिंदगी को सेलिब्रेट करते हुए उस पल को जिएगा... और वहां हुआ भी वही..

Advertisement

सपने में सतीश ने कहा, यार तू मेरा जन्मदिन नहीं मनाएगा

ऑडिटोरियम में मौजूद मेहमानों को अड्रेस करते हुए अनुपम ने कहा, सतीश का आज 67वां जन्मदिन है. मैंने उसके साथ 47 साल गुजारे हैं. मैं कोशिश करूंगा कि आज बिलकुल भी नहीं रोऊं और हंसते हुए आज यह दिन सेलिब्रेट करूं. किसी अपने के न होने के गम को कोई बदल नहीं सकता है, क्योंकि आप केवल इंसान को नहीं खोते हैं, बल्कि आप खोते हैं अपने ऐसे शख्स को जो आपसे लड़ता था, बहस करता था और जिसका आपके साथ इतना लंबा सफर रहा है. मैं आज उस चीज का मातम मनाने की बजाए, उसकी लाइफ को सेलिब्रेट करूंगा. सतीश की जिंदगी बहुत जबरदस्त और ड्रामैटिक रही है.

सतीश से मेरी मुलाकात जुलाई 1974 को हुई थी, उस वक्त हम नेशनल स्कूल ड्रामा में पढ़ते थे. वहां एक राउंड टेबल हुआ करता था, जहां वो मेरे साथ बैठा था. अचानक से वो उठकर जाने लगा, मैंने पूछा क्यों जा रहा है, तो कहता है तू बहुत गोरा और काला, कॉन्ट्रास्ट हो जाएगा. वो उठ कर चला गया. हमारी दोस्ती अजीबो गरीब तरीके से शुरु हुई. वो लोकल था, मैं हॉस्टल में रहता था. उसके परिवार वाले हमारे लिए टिफिन भेजा करते थे. हम दोस्त बने, फिर दुश्मन, फिर दोस्ती फिर एक दूसरे के प्रति जलन, फिर दोस्ती.. सतीश के रूप में मेरी आदत चली गई. मेरा रोजाना उसे फोन करना, दिन में कभी उसके ऑफिस चले जाना.. मेरे लिए यह बहुत मुश्किल हो गया. मैं इस मोड़ पर अकेला हो गया हूं.

Advertisement

उसके जाने के बाद मैं खाली हो गया. कल ही की बात है, मैं यशराज में शूटिंग कर रहा था. मेरी दूसरी अपॉइंटमेंट आधे घंटे बाद थी, मैंने फौरन ड्राइवर को कहा कि सतीश की ऑफिस की तरफ कार लेना... फिर अचानक से मैं चुप हो गया... हालांकि मैंने यह सेरमनी भी लगभग कैंसिल करने का प्लान कर दिया था. मैंने शशि (सतीश कौशिक की पत्नी) को कॉल कर कहा कि मुझसे नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जैसा आपको ठीक लगे. रात में बात हुई और उसी की सुबह साढ़े चार बजे वो सपने में आया और चाय पीते हुए मुझे मोटी सी गाली देते हुए कहा कि अनुपम.. तू बड़ा अजीबो-गरीब आदमी है, मेरे लिए कुछ नहीं कर रहा तू.. मेरा जन्मदिन नहीं मनाएगा.. वो इतना सच लग रहा था कि मैं सुबह बेचैन होकर उठा.

 आगे बढ़ा कारवां...

सतीश के जन्मदिन की शाम एक दिलचस्प बात यह रही कि ऑडिटोरियम में मौजूद जितनी भी बड़ी पर्सनैलिटीज थी, कोई भी एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर, फिल्ममेकर के रूप में नहीं थे बल्कि ये वो लोग थे, जो कहीं न कहीं सतीश के दोस्त, उनके चाहने वाले या फिर उनके साथ काम करने वाले की तरह थे. वे सतीश के दोस्त, यार, कलीग बनकर पहुंचे थे. अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, सोनाली बेंद्रे, तलत अजीज, नादिरा बब्बर, नीना गुप्ता, जॉनी लीवर, उदित नारायण, सुभाष घई जैसे कई बड़े नाम थे, जो चार घंटे चले इस इवेंट के आखिरी पल तक वहां मौजूद रहे.  इमोशन से सराबोर इस शाम में कईयों ने सतीश संग अपने दिलचस्प किस्से शेयर किए, तो कुछ ने गाना गाकर उन्हें याद किया, तो कुछ ने उनके कॉमिक अंदाज को पेश करते हुए सबको हंसाया.

Advertisement

और फूट-फूटकर रोने लगे अनिल..

अपनी पत्नी और दोस्त रानी मुखर्जी संग मौके पर पहुंचे अनिल कपूर के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. वे लगातार रोते रहे.. स्टेज पर जब अनुपम खेर ने उन्हें संबोधित करते हुए अपने करीबी दोस्त के बारे में कुछ कहने को बुलाया, तो अनिल उठकर स्टेज की ओर बढ़े जरूर लेकिन सीढ़ियों तक पहुंच कर वो दोबारा रोते हुए सीट पर आ बैठे. उन्होंने इशारे में कहा कि मुझसे नहीं होगा...बॉलीवुड में अनिल, अनुपम और सतीश की दोस्ती की तिकड़ी पिछले 40 साल से चल रही है. हालांकि अपने दोस्त का जन्मदिन का मौका है, वो कैसे कुछ न कहे.. काफी हिम्मत बांधते हुए वो स्टेज पर पहुंचे, जब हवा हवाई गाना परफॉर्म हो रहा था. अनिल गाने की धुन में नाचते हुए स्टेज पर थे. अनिल ने जब माइक लिया, तो फिर कांपते हुए होंठों से कहा कि अब मैं किससे अनुपम की बुराई करूंगा..मेरी जिंदगी के चालीस साल का साथ चला गया... इन सालों में इतनी चीजें हुई हैं कि मैं उस पर एक किताब लिख सकता हूं...

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

 

अनुपम की तरह दोस्त हो, तो मैं मरने को तैयार - जावेद अख्तर

जावेद अख्तर और सतीश कौशिक का साथ 1970 से रहा है. स्टेज पर आते हुए जावेद अख्तर ने अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती की मिसाल देते हुए कहा कि अगर मेरा ऐसा कोई दोस्त होगा, तो अभी मैं मरने को तैयार हूं. मैं सतीश को हमेशा उसके बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए पहचानता हूं, वो जब भी कमरे में होता था, तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान सी आ जाती थी. वो जितना मजाकिया था, उसके अंदर उतनी ही गहराई भी थी. स्टेज पर एक के बाद एक एक्टर्स नीना गुप्ता, जॉनी लीवर, शबाना आजमी, नादिरा बब्बर, रुमी जाफरी जैसे उनके करीबी ने अपनी दोस्ती के कितने किस्से शेयर किए हैं.  

Advertisement

इस पूरी शाम को ललित कुमार ने अपनी म्यूजिक से सजाया था. इवेंट की शुरुआत सतीश कौशिक के पंसदीदा गाने से हुई और एक के बाद एक सिंगर्स ने उनसे जुड़े किस्से सुनाते हुए इस शाम को और दिलकश बना दिया था. इस मौके पर तलत अजीज, उदित नारायाण, साधना, अभिजीत, अरमान मलिक, पापोन ने गाना गाकर उन्हें अपने अंदाज में याद किया था.

और अंत में... एक पिता को बेटी की चिट्ठी

इवेंट जब अपने आखिरी पड़ाव पर था, तो वंशिका(सतीश कौशिक की बेटी) ने अपने पिता को लिखा आखिरी लेटर पढ़ा. अनुपम के साथ स्टेज पर खड़ी वंशिका लेटर पढ़ते हुए कहती है, हैलो पापा.. मुझे पता है कि आप नहीं हैं लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी. आपके सारे दोस्तों ने मुझे स्ट्रॉन्ग रहना सिखाया है लेकिन मैं आपके बिना नहीं सकती.. आपकी बहुत याद आती है.. अगर मुझे पता होता कि ये होने वाला है, मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए स्कूल नहीं जाती.. काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती..

लेकिन अब आप कहीं चले गए हैं.. आप हमेशा दिल में रहेंगे.. काश जैसे फिल्मों में दिखाते हैं, वैसा कोई जादू हो जाता और आप जिंदा हो जाते.. मुझे नहीं पता कि अब जब मां मुझे होमवर्क नहीं बनाने पर डांटेंगी, तो मैं क्या करूंगी..अब स्कूल जाने का भी मन नहीं करता है कि जो दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं, उन्हें कैसे जवाब दूंगी..हर वक्त आपकी याद आती है.. मैंने आपके लिए पूजा भी की है क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप हेवन में जाएं और खुश रहें.. वहां बड़े से बंगले में रहें और फरारी, बड़ी गाड़ियां चलाएं.. टेस्टी खाना खाएं.. कोई नहीं, हम 90 साल बाद मिलेंगे... प्लीज दोबारा जन्म मत लीजिएगा.. हम वहीं मिलेंगे.. प्लीज मुझे याद रखिऐगा.. मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा.. जब भी आंखें बंद करती हूं और अपने दिल को छूती हूं, तो आप नजर आते हैं. मुझे सही दिशा दें ताकि मैं आगे बढ़ सकूं.. आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे.. आई लव यू.. मुझे दुनिया के सबसे बेस्ट पापा मिले थे..

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement