scorecardresearch
 

जब सानिया मिर्जा से करण जौहर ने कहा था- सुना है शाहिद कपूर संग आपके अफेयर के चर्चे हैं

सानिया और शाहिद के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. ऐसी अफवाह थी कि शाहिद और सानिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म नहीं किया था. अब सानिया अपने तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और शाहिद कपूर
सानिया मिर्जा और शाहिद कपूर

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों सुर्खियों में हैं. ऐसी चर्चा है कि सानिया अपने पति शोएब मलिक से तलाक ले रही हैं. सानिया के क्रिप्टिक पोस्ट के बाद स्टार कपल की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. लेकिन कपल ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्ती क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी करने से पहले सानिया मिर्जा का नाम बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर संग भी जुड़ा था.

Advertisement

शाहिद संग थी सानिया के अफेयर की चर्चा

सानिया और शाहिद के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. ऐसी अफवाह थी कि शाहिद और सानिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने कभी अपनी रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म नहीं किया था. लेकिन सानिया मिर्जा जब करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 5 में आई थीं, तब उन्होंने अपनी और शाहिद की डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया था. 

करण जौहर ने सानिया मिर्जा से पूछा था- ऐसा कैसे हो सकता है कि आपको कभी हिंदी फिल्म के लड़कों ने अप्रोच नहीं किया है? इस सवाल पर सानिया मिर्जा ने जवाब दिया था- मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. सानिया के जवाब पर करण ने आगे पूछा था- आपके और शाहिद के बारे में भी चर्चा हुई थी. क्या उनमें कुछ सच्चाई थी?  इसका सानिया ने काफी इंटरेस्टिंग जवाब दिया था. उन्होंने कहा था- मुझे याद नहीं, ये बहुत पहले की बात है. मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा ट्रैवल करती हूं. 

Advertisement

शाहिद कपूर को Kill करना चाहती थीं सानिया

इसके बाद शो के रैपिड फायर राउंड में जब सानिया मिर्जा से पूछा गया कि वो रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर में किसके साथ मैरी, हुकअप और किसको किल करना चाहेंगी? इसपर सानिया ने कहा था- वे हुकअप रणवीर संग करेंगी, मैरीज रणबीर कपूर से और किल शाहिद कपूर को करेंगी. 

सानिया मिर्जा की बात करें तो उन्होंने स्पोर्ट्स की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. स्पोर्ट्स के साथ सानिया अपने ग्लैमरस अवतार के लिए भी चर्चा में रहती हैं. सानिया की सिजलिंग तस्वीरें और लुक्स वायरल रहते हैं. इन दिनों सानिया अपने पति शोएब मलिक संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement