इंफ्लुएंसर और सोशलाइट ओरी कानूनी पचड़े में फंसे हैं. उनपर वैष्णो देवी के पास स्थित कटरा के होटल दोस्तों संग शराब पीने और नॉनवेज खाने का आरोप है. ओरी के साथ 7 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ओरी का होटल में दोस्तों संग पार्टी करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है.
SSP परमवीर सिंह ने पूरे मुद्दे पर क्या कहा?
कटरा पुलिस को 15 मार्च को शिकायत मिली थी होटल में ठहरे गेस्ट्स को परिसर में शराब पीते हुए देखा गया है. इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक्शन लिया. इस पूरे मामले पर रियासी के SSP परमवीर सिंह का बयान सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- ''एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में सर्कुलेट हुआ था. हमें होटल के जीएम के जरिए भी एक शिकायत आई थी. उन्होंने कहा था एक ओरी नामक शख्स है जो एक यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर है कुछ दोस्तों के साथ वहां पर होटल में था और उन्होंने शराब पी.''
''कटरा एक होली टाउन है और दुनिया भर के लोग वहां पर आते हैं उनकी आस्था वहां पर जुड़ी हुई है. वहां के सबडिविजनल मैजिस्ट्रेट के नोटिफिकेशन के तहत वहां शराब पीना और बेचना प्रतिबंधित है. हमने उन लोगों के खिलाफ एक पर्चा दायर किया है और जांच शुरू की है.''
'' हमारे यहां एक पॉलिसी बड़ी क्लियर है कि ऐसी चीजें जो प्रतिबंधित है उनका इस्तेमाल चाहे गरीब आदमी करे, बड़ा आदमी करे, वो इन्फ्लुएंसर करे...कानून सबके लिए बराबर है. उसी के तहत हमने उसके लिए एक्शन लिया हुआ है. मामले की जांच चल रही है. जो भी हमारे कानून है उसके तहत हम उनको नोटिस इश्यू करेंगे और उनको बुलाएंगे ताकि वह हमारी जांच में सहयोग करें''
गिरफ्तार होंगे ओरी?
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक टीम भी गठित की है जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इन सभी को गिरफ्तार करेगी. पुलिस की रडार में आए इन 8 लोगों में ओरी के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और Anastasila Arzamaskina के नाम शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि सभी को पार्टी करने से पहले ही बता दिया था कि मंदिर के आसपास के इलाकों में शराब और नॉन वेज खाना वर्जित है. लेकिन वो लोग माने नहीं.
पुलिस का कहना है वो धार्मिक स्थल पर ऐसी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पूरी कंट्रोवर्सी पर फिलहाल ओरी का रिएक्शन नहीं आया है.