scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: अमिताभ बच्चन के 'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन हुआ सुपरहिट, 2 करोड़ के करीब व्यूज

Khesari Lal Yadav's Bhojpuri Song: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बंच्चन के 'पग घुंघरू बांध' गाने का भोजपुरी वर्जन खेसारी लाल यादव और शिल्पा राज ने गाया है. यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी एकदम लगा अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
X
Khesari Lal Bhojpuri song:
Khesari Lal Bhojpuri song:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'पग घुंघरू बांध' गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज
  • वीडियो को मिले डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज

Bhojpuri Song 2021: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर खेसारी लाल यादव की आवाज़ के लोग दीवाने हैं. उनका हर गाना फैंस को बेहद पसंद आता है और इंटरनेट पर छा जाता है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'नमक हलाल' का सुपरहिट गाना 'पग घुंघरू बांध' इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में छाया हुआ है. 

Advertisement

'पग घुंघरू बांध' गाने का भोजपुरी वर्जन खेसारी लाल यादव और शिल्पा राज ने गाया है. यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी एकदम लगा अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. इसमें वे एक डिस्को में डांस कर रहे हैं. खेसारी के साथ वीडियो में श्वेता महारा हिप हॉप स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं. 

फैंस खेसारी के इस नए अंदाज़ को बेहद पसंद कर रहे हैं और गाने का वीडियो 1 करोड़ 90 लाख व्यूज पार कर गया है. वहीं, इसे 4 लाख 38 हज़ार बार लाइक किया गया है. खेसारी और श्वेता की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. यह गाना सारेगामा हंगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.  

इस गाने के लिरिक्स अजित मंडल ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक जयदीप वर्मा ने दिया है. इस म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट टीम संजू ने किया है. वहीं प्रोडक्शन आनंद कुमार का है. बता दें इस बॉलीवुड गाने को किशोर कुमार ने गाया था. वहीं इसका म्यूजिक बप्पी लहरी ने दिया है. यह अपने समय का बहुत बड़ा हिट सॉन्ग था. 


 

Advertisement
Advertisement