एहसान खान (Ahsan Khan) पाकिस्तानी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. वे अपनी शानदार एक्टिंग और गुड लुक्स के चलते पाकिस्तान की आवाम के दिलों पर राज करते हैं. एहसान खान छोटी सी उम्र से ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. पाकिस्तान में एक्टर की बड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एहसान पाकिस्तान के साथ आज बॉलीवुड में भी राज कर रहे होते, पर अफसोस एहसान खान ने खुद ही एक गोल्डन चांस को गंवा दिया.
एहसान खान को मिला था बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका
जी हां, पाकिस्तान के हैंडसम हंक एक्टर एहसान खान को एक्शन किंग अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन उन्होंने अपने हनीमून पर जाने के लिए इतने बड़े गोल्डन चांस को मिस कर दिया. एहसान खान के इस फैसले को अगर हम बेवकूफी कहें तो ये बिल्कुल गलत नहीं होगा.
इंडियन स्टार्स की बात करें तो बॉलीवुड सिनेमा से लेकर हिंदी टीवी इंडस्ट्री तक, आपने कई ऐसे एक्टर्स देखे होंगे, जो अपने काम को सबसे आगे रखते हैं. लेकिन पाकिस्तानी एक्टर एहसान खान ने इतने बड़े ऑफर को ठुकराकर हनीमून पर जाना ज्यादा जरूरी समझा. इस बात का खुलासा खुद एहसान खान ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है.
कैसे बदल गई पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस की रंगत? नुस्खा बताने पर मचा बवाल
एहसान खान ने अपने एक नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें बॉलीवुड की बड़ी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला था. फिल्म में उनका अहम रोल था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा कर अपने एक दोस्त को सजेस्ट कर दिया था.
एहसान खान ने क्यों रिजेक्ट की बॉलीवुड फिल्म?
एहसान ने इंटरव्यू में ऑफर ठुकराने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा- मेरी उस टाइम शादी हुई थी और मुझे अपनी वाइफ के साथ हनीमून पर जाना था. इसलिए मैंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया और अपने एक फ्रेंड Mikaal Zulfiqar को फिल्म के लिए रिफर कर दिया.
एहसान खान ने जिस फिल्म का ऑफर ठुकराया था, वो अक्षय कुमार की फिल्म बेबी थी. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की इस फिल्म ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. एहसान खान अगर उस समय ये फिल्म कर लेते तो आज पाकिस्तानी सिनेमा के साथ उनकी बॉलीवुड में भी पहचान होती. लेकिन अफसोस...
इन फिल्मों में कर चुके काम
एहसान खान की बात करें तो उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वे पाकिस्तान की कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. एहसान ने निकाह, घर कब आओगे, इश्क खुदा, दिल मेरा धड़कन तेरी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से हर किसी इंप्रेस कर दिया था. फिल्मों के बाद उन्होंने ड्रामा सीरियल में भी अपना लक आजमाया है. वे कई शोज भी होस्ट कर चुके हैं.