पाकिस्तानी वेब सीरीज चुड़ैल्स पर प्रतिबंध लगने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तानी की आवाम से लेकर टीवी और फिल्मी कलाकारों के साथ ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. कई लोगों ने इसे पाकिस्तान के लिए शर्म की बात बता दिया है. 10 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस सर्वात गिलानी, यसरा रिजवी, मेहर बानो और नीमरा बूचा ने काम किया है. लेकिन आखिर इस वेब सीरीज को बैन क्यों किया गया?
जी5 पर अगस्त 2020 में प्रसारित हुई इस सीरीज में सारा, जुगनू, जुबैदा और बतूल नाम की चार महिलाएं एक डिटेक्टिव एजेंसी खोलती है. उनका मकसद अपनी पत्नियों को धोखा देने वाले पतियों का पर्दाफाश करना है. इस सीरीज में पुरुष प्रधान समाज की हकीकत बयां की गई है. इसमें बाल दुर्व्यवहार, यौन शोषण, जबरन विवाह, मैरिटल रेप, होमोसेक्सुएलिटी, अपमानजनक श्रम की स्थिति और आत्महत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को दिखाया गया है. इसके अलावा महिलाओं को इस शो में गाली-गलौज करते, शराब पीते और ड्रग्स लेते भी दिखाया है.
The witches who wouldn’t burn.💃🏾💃🏾💃🏾💃🏾 not for for now, anyway. #Churails back on in Pakistan. https://t.co/u5DNaic958
— Asim Abbasi (@IllicitusProduc) October 9, 2020
इस सीरीज की एक क्लिप भी सोचिया मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें शेरी नाम के किरदार को दिखाया गया था. शेरी के रोल में एक्ट्रेस हिना खवाजा हयात थीं, जो बताती हैं कि एक नौकरी को पाने के लिए उन्हें कैसे सेक्सुअल फेवर्स लोगों को देने पड़े. इस क्लिप को अश्लील करार दिया गया था. इन सभी बातों के चलते पाकिस्तान के सामाजिक ठेकेदारों ने इस सीरीज को बैन करने के लिए सरकार के ऊपर दबाव बनाया था, जिसके बाद वेब सीरीज को जी5 से पाकिस्तान की जनता के लिए हटा दिया गया.
चुड़ैल्स वेब सीरीज को हटाने पर इसके डायरेक्टर आसिम अब्बासी ने भी पाकिस्तान सरकार पर जमकर हमला बोला है. ब्रिटिश-पाकिस्तानी डायरेक्टर अब्बासी ने कहा कि कितनी अजीब बात है एक ओर 'चुड़ैल्स' की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है, वहीं दूसरी ओर इसपर अपने देश में ही पाबंदी लगा दी गई है.' अब्बासी ने इसे 'कलाकारों की आजादी को कुचलने के समान बताया है.
This is a loss for all actors, writers, directors and technicians across Pakistan, who were hoping for digital/OTT to be their saviour. And it's a home-run for all the misogynists who have once again proven that they are the only voice that matters. (3)
— Asim Abbasi (@IllicitusProduc) October 7, 2020
पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे सनम सईद, मंशा पाशा, मोहमाद हनीफ, इरम बिलाल, उस्मान खालिद बट और झालय सरहदी ने इस सीरीज पर बैन को शर्मनाक बताया. जिंदगी गुलजार है कि एक्ट्रेस सनम सईद ने ट्वीट किया, 'डांसिंग ऐड, बेबाक फिल्मों और वेब सीरीज को बैन करके रेप होने बंद नहीं होंगे. इतने हिपोक्रिसी क्यों? बस बंद दरवाजों के पीछे हो सब. भगवान ना करे हमारी भोली अवाम प्रभावित हो जाय अगर हमने ईमानदारी से खुले में सब दिखा दिया तो.'
Banning dancing ads, outspoken films and webseries will not end rape if that's the agenda. Why are we riddled with such hypocrisy? Buss bandh darvaazon kay peechay ho sub. God forbid hamari bholi awaam influence na ho jai if we take creative liberty to be honest and open.
— Sanam Saeed (@sanammodysaeed) October 7, 2020
वही अन्य सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हमारे देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और रेप को टीवी पर दिखाया जा सकता है लेकिन इससे हमारे समाज के ठेकेदार डर गए हैं. तमाम यूजर्स ने इस वेब सीरीज को हटाने के लिए आवाज उठाई, जिसके बाद अब इसे वापस OTT प्लेटफॉर्म पर डाल दिया गया है.