scorecardresearch
 

PAK एक्ट्रेस Saba Qamar के खिलाफ अरेस्ट वारंट, मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने का आरोप

लाहौर पुलिस ने पिछले साल सबा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत केस दर्ज किया गया था. सबा और बिलाल पर लाहौर के पुराने शहर में मस्जिद वज़ीर खान की कथित तौर अपवित्रता करने का आरोप है.

Advertisement
X
सबा कमर
सबा कमर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा कमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
  • मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने का आरोप
  • बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुकी हैं सबा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने के आरोप में ये वारंट जारी किया गया है. सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद कोर्ट की कई सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए, इसलिए लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया. अब कोर्ट ने सुनवाई 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है.

Advertisement

क्या है मामला?
 
लाहौर पुलिस ने पिछले साल सबा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत केस दर्ज किया गया था. सबा और बिलाल पर डांस वीडियो शूट कर लाहौर की मस्जिद वज़ीर खान की कथित तौर अपवित्रता करने का आरोप है. एफआईआर के अनुसार दोनों कलाकारों ने मस्जिद में एक डांस वीडियो शूट किया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. पंजाब सरकार ने मस्जिद की पवित्रता के उल्लंघन के मामले में दो सीनियर ऑफिसर्स को भी बर्खास्त कर दिया था. 


8 फिल्मों का नाम खिलाड़ी, 1 साल में 11 फिल्में, अक्षय कुमार से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप


उर्फी जावेद ने कराई है लिप सर्जरी? चर्चा में है Bigg Boss OTT की ये कंटेस्टेंट

विवाद बढ़ने पर सबा ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद सबा कमर और बिलाल सईद ने इसके लिए माफी भी मांगी थी. सबा ने सफाई देते हुए कहा था- 'ये एक मैरिज सीन वाला म्यूजिक वीडियो था. इसे शूट करते वक्त किसी भी तरह का प्लेबैक म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं किया गया. और न ही इसे म्यूजिक ट्रैक में एडिट किया गया.'  
 
बता दें कि सबा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वो इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आई थीं, जिसे काफी सराहना मिली थी. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement