scorecardresearch
 

Pakistani Films Eid Release: क्या इस बार पाकिस्तानी फिल्मों को मिल पाएगी ईदी या नकार देगी आवाम?

पाकिस्तान में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद पर 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इन फिल्मों की किस्मत में क्या आता है. भारत में जब भी ईद पर कोई फिल्म रिलीज होती है तो वो अकसर ही अच्छी कमाई करती है, लेकिन पाकिस्तान में इसका ठीक उल्टा किस्सा फेमस है.

Advertisement
X
Pakistan eid films release
Pakistan eid films release
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईद पर रिलीज होने जा रही 4 फिल्में
  • क्या होगा बॉक्स ऑफिस का हाल?

पाकिस्तान के ड्रामा शोज के तो आजकल सभी दीवाने हुए पड़े हैं. लेकिन ये दीवानगी फिल्मों के वक्त कहां चली जाती है. पिछली ईद पर मचा बवंडर तो आपको याद ही होगा. हां जी, वही जब पाकिस्तानी फिल्मों को देखना छोड़ लोग हॉलीवुड मूवी डॉक्टर स्ट्रेंज को थियेटर में  देखने चले गए थे. क्या इस बार भी ऐसा ही कुछ होने वाला है? आपको बता दें कि इस ईद उल-अज़हा यानी बकरीद पर भी चार पाकिस्तानी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, क्या होंगी इनकी किस्मत? क्या इन फिल्मों को मिलेगी पाकिस्तानी आवाम से ईदी?

Advertisement

1. कैद-ए-आजम जिंदाबाद

पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार माहिरा खान, फहद मुस्तफा और नबील कुरैशी की कैद-ए-आजम जिंदाबाद इस ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी करप्शन पर बेस्ड है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा हाइप भी मच गया है. आपको बता दें कि माहिरा बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ रईस में भी काम कर चुकी हैं.  


 

2. लंदन नहीं जाउंगा
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है लंदन नहीं जाउंगा फिल्म का. पंजाब नहीं जाउंगी मूवी की ग्रेट सक्सेस के बाद मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल लंदन नहीं जाउंगा बनाने का डिसाइड किया. ये फिल्म भी ईद पर थियेटर्स में रिलीज होगी. पहले फिल्म की सक्सेस के बाद से ही लंदन नहीं जाउंगा से लोगों को काफी उम्मीदें बन गई है. इस फिल्म में मेहविश हयात के साथ हुमायुं सईद भी दिखाई देंगे. 

Advertisement

Who is Abhimanyu Dasani: कौन हैं अभिमन्यु दसानी? इस फिल्म के लिए मिल चुका है बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड
 

3. कार्मा- द मूवी
पाकिस्तान में ईद पर रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म कर्मा- द मूवी है. इस फिल्म के ट्रेलर को ही पाकिस्तान के लोगों ने बेहद दमदार बताया है. इस मूवी में अदनान सिद्दीकी, नवीन वकार, सरहदी जैसे फेमस एक्टर्स नजर आएंगे. इस फिल्म को पाकिस्तान के सिनेमा का गेम चेंजर बताया जा रहा है. 

Disha patani से कम खूबसूरत नहीं बड़ी बहन, आर्मी बैकग्राउंड से है खास कनेक्शन
 

4. लफंगे
इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है लफंगे फिल्म का. इस मूवी की स्टार कास्ट में मणि (सलमान शेख), सामी खान, नाजिश जेहांगीर, सलीम मिराज. मुबीन गबोल और बेहरोज सब्जवारी जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, ये फिल्म भी ईद पर रिलीज हो रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Sheik (@manipakistani) 

ईद पर रिलीज होने जा रही इन फिल्मों का नसीब क्या होता है, ये तो खुदा ही जाने लेकिन हम तो यही दुआ करेंगे कि फिर किसी डॉक्टर्स स्ट्रेंज की आंधी इनकी कमाई को ना ले उड़े. 

 
 

Advertisement
Advertisement