जॉयलैंड को भले ही देश में लाख ऊल-जलूल बातें सुनने को मिली हों, लेकिन फिल्म ने अपना रास्ता खुद बना लिया है. पाकिस्तान की फिल्म जॉयलैंड ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. फिल्म को देश में बैन कर दिया गया था. लेकिन उससे पहले ही कान्स और कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका था. लेकिन इन सब में सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात ये है कि इसी कैटेगरी में भारत की गुजराती फिल्म लास्ट फिल्म शो को भी सिलेक्ट किया गया है. ऑस्कर में भी भारत-पाकिस्तान के बीच आपको कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
भारत-पाक का ऑस्कर मुकाबला
गुरुवार को ऑस्कर एकेडमी ने 95वीं अवॉर्ड्स की 10 कैटेगरी का अनाउंसमेंट किया. जॉयलैंड को 15 फिल्मों में से एक चुना गया है, जिन्होंने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की रेस में दौड़ लगाई थी. इस कैटेगरी में 92 देशों की अलग-अलग फिल्मों को चुनाव किया जाता है. इसी कैटेगरी में भारत की लास्ट फिल्म शो को भी नॉमिनेट किया है. इसे एक तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच के विवाद को देखते हुए ऑस्कर के इस नॉमिनेशन ने जनता के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.
जहां पाकिस्तान से ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाली ये पहली फिल्म है. वहीं भारत की तरफ से 20 साल के बाद कोई फिल्म नॉमिनेट हुई है. पहले आमिर खान की लगान ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी. लास्ट फिल्म शो के अलावा भारत की RRR भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई है. इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.
बैन हुई थी जॉयलैंड
जॉयलैंड पाकिस्तान में रिलीज के पहले ही बैन का सामना कर चुकी है. फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक सीन्स का हवाला देकर इसे बैन कर दिया गया था. जिस पर काफी बवाल मचा था. लेकिन बाद में इस बैन को हटा लिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. जिस वजह से पाकिस्तान में इस पर सवाल उठे थे. फिल्म 19 नवंबर को पाकिस्तान में रिलीज की गई थी. हालांकि उससे पहले ही जॉयलैंड को कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा चुका था. इस फिल्म को रिकॉर्ड 10 मिनट तक स्टैंडिंग ओविएशन मिला था.
वहीं गुजराती फिल्म छेलो शो एक बच्चे समय की कहानी है जो गुजरात के काठियावाड़ से है. लेकिन उसे सिनेमा का बहुत शौक है. ये फिल्म भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. वहीं यूएस में 2 दिसंबर को दिखाई गई थी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी अवेलेबल है. इस फिल्म को पान नलिन ने डायरेक्ट किया है.
देखना तो दिलचस्प होगा कि आखिर कौन-सी फिल्म बाजी मार जाती है?