फिल्मों की तरह पाकिस्तान ने अब इंडियन टीवी और रियलिटी शोज को भी कॉपी करना शुरू कर दिया है. इंडियन स्टंट बेस्ड शो फियर फैक्टर की तरह पाकिस्तान में एक नया रियलिटी शो शुरू हो रहा है. इस गेम शो का नाम है The Ultimate Muqabla.
शोएब मलिक बने शो के होस्ट
The Ultimate Muqabla शो को पाकिस्तान के मोस्ट फेमस क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के हसबैंड शोएब मलिक होस्ट करते दिखेंगे. शो 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस गेम शो में पाकिस्तान के एंटरटनमेंट और क्रिकेट इंडस्ट्री के 14 सेलिब्रिटीज शामिल होंगे.
शो की कंटेस्टेंट मरियम नफीस ने हाल ही में गेम शो की डिटेल्स साझा कीं. उन्होंने कहा- हमने The Ultimate Muqabla शो की शूटिंग जून और जुलाई में थाईलैंड में की थी. शो को शोएब मलिक होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटीज के नाम भी बताए. उन्होंने कहा की The Ultimate Muqabla शो पाकिस्तान के रियलिटी शो Madventures का ही वर्जन है. हालांकि, नए शो का लेवल हाई कर दिया गया है.
फियर फैक्टर का कॉपी के शो
बता दें कि Madventures को फियर फैक्टर शो को कॉपी करके शुरू किया गया था. इस शो का पहला सीजन साल 2013 में आया था. हालांकिं, तीसरे सीजन के बाद शो को बंद कर दिया था. तीसरा सीजन साल 2018 में ऑन एयर हुआ था. इसके बाद अब The Ultimate Muqabla शो आ रहा है, जिसका लेवल हाई करके फिर से लाया जा रहा है.
शो के होस्ट शोएब मलिक ने गेम शो के बारे में जानकारी देते हुए कहा- पार्टिसिपेंट्स को मल्टीपल टीमों में बांटा जाएगा. हर टीम को टास्क करने होंगे, वाटर गेम्स का सामना करना होगा और अपने डर को भी फेस करना होगा. शो का विनर बनाई गई टीमों से कोई एक टीम ही होगी. किसी कंटेस्टेंट को अकेले विनर नहीं बनाया जाएगा.
ये सेलिब्रिटीज शो में दिखाएंगे कमाल
- कामरान अकमल
- हम्माद फारूकी
- मेहर-उन-निसा
- इमाद वसीम
- फायजा खान
- आजम खान
- फराह बट्ट
- नुसरत हिदायतुल्लाह
- सहर अफजल
- सईद अजमल
- फवाद आलम
- मरियम नफीस अमान
- हारून शाहिद
- डीजे नेहा खान
The Ultimate Muqabla को पाकिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा रियलिटी शो माना जा रहा है. पाकिस्तान ने इंडियन रियलिटी शो को तो कॉपी कर लिया अब देखते हैं कि ये शो कमाल दिखा पाता है या नहीं.