मुबारक हो! मीमबाजों को साल का पहला मीम मिल गया है. वैसे इसके लिये सभी को पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी का शुक्रिया अदा करना चाहिये. अगर वो न होते, तो शायद हम अब भी एक मीम के लिये तरस रहे होते. असल में बात ऐसी है कि कुछ वक्त पहले अदनान सिद्दीकी ने एक इवेंट में भाग लिया था. इवेंट का आयोजन कराची में किया गया था.
ड्रग्स के खिलाफ अदनान सिद्दीकी की लड़ाई
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी ही है जनाब. यहां कब क्या वारयल हो जाये किसी को कुछ पता नहीं होता. अब अदनान साहब को ही ले लीजिये. कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. अदनान उस इवेंट के गेस्ट थे. कस्टम द्वारा हर साल इस इवेंट का आयोजन किया जाता है. जिसमें अधिकारी द्वारा जब्ते किये ड्रग्स को नष्ट किया जाता है.
इस बार भी ऐसा ही हुआ. अदनान सिद्दीकी की मौजदूगी में करीब $2.5 मिलियन डॉलर का माल जला दिया गया. जिसमें सिगरेट, शराब आदि शामिल थे. अब अदनान वहां गेस्ट बन कर गये. इसलिये सेल्फी लेना बनता है. अदनान ने जलते हुए ड्रग्स के साथ सेल्फी ली. फिर क्या था. मीमबाजों को मौका मिला और उन्होंने खड़ी कर दी मीम की चेन.
चंदन की तस्करी कर Allu Arjun की 'Pushpa' ने कमाए करोड़ों, नकली लकड़ी के लिए खड़ी कर दी थी फैक्ट्री
आप भी देखिये