scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भारत के लिए की दुआ, बोले- हम आपके साथ हैं

ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भी भारत और उसके वासियों के लिए दुआ की. अली जफर ने ट्वीट किया, ''भारत के लिए दुआ कर रहा हूं. इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं. #PakistanstandswithIndia.'' अली जफर के अलावा पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर और फरहान सईद ने भी भारत के प्रति सपोर्ट दिखाते हुए ट्वीट किए. 

Advertisement
X
अली जफर
अली जफर

शनिवार, 24 अप्रैल का दिन भारत और पाकिस्तान के लिए खास था. इस दिन ट्विटर पर कई पाकिस्तानी यूजर्स ने भारत में कोरोना वायरस के आतंक पर संवेदना जताते हुए #PakistanstandswithIndia की शुरुआत की. ये हैशटैग देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. कई पाकिस्तानी यूजर्स ने इसके इस्तेमाल के साथ भारत के प्रति सपोर्ट दिखाया.

Advertisement

अली जफर ने किया ट्वीट 

ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भी भारत और उसके वासियों के लिए दुआ की. अली जफर ने ट्वीट किया, ''भारत के लिए दुआ कर रहा हूं. इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं. #PakistanstandswithIndia.'' अली जफर के अलावा पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर और फरहान सईद ने भी भारत के प्रति सपोर्ट दिखाते हुए ट्वीट किए. 

आसिम-फरहान ने मांगी दुआएं

आसिम ने लिखा, ''हम पड़ोसी होने के बाद नाते भारत के इस मुश्किल दौर से निकलने की दुआ करते हैं. हमारा प्यार और दुआएं आपके साथ हैं.'' वहीं फरहान ने लिखा, ''इस मुश्किल समय में हमारी दुआएं भारतीय लोगों के साथ हैं. अल्लाह भारत और पूरी दुनिया के लोगों का जीवन आसान बनाए. आप याद रखें कि हम आपके लिए दुआ कर रहे हैं. #PakistanstandswithIndia को पाकिस्तान में ट्रेंड करते देख अच्छा लगा. इंसानियत को जरूर जीतना चाहिए.''

Advertisement

इन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए अली 

इन सभी के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत के साथ एकजुटता से खड़े होने की बात कही थी. अली जफर की बात करें तो उन्हें बॉलीवुड की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में कटरीना कैफ संग, डियर जिंदगी में आलिया भट्ट संग और चश्मे बद्दूर में तापसी पन्नू संग देखा गया है. वह एक्टर के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं.

 

Advertisement
Advertisement