scorecardresearch
 

गोरी है या सांवली? पाकिस्तानी एक्ट्रेस की रंगत पर छिड़ी बहस, एक्ट्रेस ने खोला वाइटनिंग इंजेक्शन लेने का सीक्रेट

Dur-e-Fishan Saleem पाकिस्तानी सिनेमा की एक उभरती हुई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी खूब चर्चे होते हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस की रंगत पर ही बहस छिड़ गई है. एक्ट्रेस की रंगत को लेकर पाकिस्तानी लोग काफी कंफ्यूजन में हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने गोरे रंग का सच बताया है.

Advertisement
X
Dur-e-Fishan Saleem
Dur-e-Fishan Saleem

पाकिस्तानी सिनेमा हो या फिर बॉलीवुड...एक्ट्रेसेस की रंगत को लेकर अक्सर उन्हें जज किया जाता है. किसी एक्ट्रेस को उनके सांवले रंग की वजह से ताने दिए जाते हैं तो किसी की जरूरत से ज्यादा गोरी रंगत पर सवाल खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भी फेस करना पड़ रहा है. 

Advertisement

एक्ट्रेस की रंगत पर क्यों उठे सवाल?

Dur-e-Fishan Saleem पाकिस्तानी सिनेमा की एक ऊभरती हुई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी खूब चर्चे होते हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस की रंगत पर ही बहस छिड़ गई है. एक्ट्रेस की रंगत को लेकर पाकिस्तानी लोग काफी कंफ्यूजन में हैं. किसी का कहना है कि Dur-e-Fishan Saleem सांवली हैं तो किसी का कहना है कि वो गोरी हैं. अब सच क्या है खुद एक्ट्रेस ने ही इस राज से पर्दा उठा दिया है. 

दरअसल, कुछ समय पहले ऐसी खबरें थीं कि Dur-e-Fishan Saleem ने वाइटनिंग इजेक्शन लेकर अपने कॉम्प्लेक्शन को चेंज किया है, क्योंकि एक सीरियल में वो सांवली लड़की के किरदार में दिखी थीं, फिर अचानक एक्ट्रेस का गोरा रंग देखकर लोग हैरान रह गए और ऐसी चर्चा होने लगी कि उन्होंने वाइटनिंग इंजेक्शन लेकर खुद को गोरा किया है. 

Advertisement

Dur-e-Fishan Saleem से अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान उनकी रंगत पर हो रही बहस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सच बताकर लोगों की कंफ्यूजन को दूर किया. 

 

एक्ट्रेस ने लिए वाइटनिंग इजेक्शन?

एक्ट्रेस ने कहा- सीरियल दिलरुबा में मेरे चेहरे पर टैन यानी डार्क कलर का बेस लगाया गया था, ताकि मुझे किरदार के हिसाब से कम खूबसूरत दिखाया जा सके. लेकिन दिलरुबा सीरियल के बाद मेरी गोरी रंगत को देखकर लोग मुझसे पूछने लगे कि क्या मैंने वाइटनिंग इंजेक्शन लेकर खुद को गोरा किया है? ये सिर्फ इसलिए क्योंकि शो में मुझे मेकअप से सांवला दिखाया गया, लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी. 

Dur-e-Fishan Saleem ने ये साफ कर दिया कि रियलिटी में उनका रंग गोरा है. उन्होंने कोई वाइटनिंग इंजेक्शन नहीं लिए हैं. दिलरुबा सीरियल में किरदार को ध्यान में रखकर उन्हें मेकअप से सांवला किया गया, लेकिन वो पहले से ही गोरी हैं. हमें यकीन है कि एक्ट्रेस की इस बात को सुनकर लोगों के मन में उनकी रंगत को लेकर जो कंफ्यूजन है वो दूर हो जाएगी. 

कौन हैं Dur-e-Fishan Saleem?

Dur-e-Fishan Saleem की बात करें तो उन्होंने कम समय में पाकिस्तानी सिनेमा में अपना खास मुकाम बना लिया है. वो कई हिट शोज कर चकी हैं, जिसमें दिलरGबा, परदेस, जुदा हुए कुछ इस तरह और कैसी तेरी खुदगर्जी शामिल है. एक्ट्रेस का शो कैसी तेरी खुदगर्जी काफी पॉपुलर हुआ है. लोगों ने इसे बेशुमार प्यार दिया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement