scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hira Mani ने Kareena Kapoor Khan को किया बॉडी शेम, बोलीं- वो अब मोटी हो गईं

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी चर्चा में आ गई हैं. हिरा मानी ने अपने पति को वजन घटाने का क्रेडिट देते हुए विवादित बयान दे डाला है. हिरा मानी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को भी बॉडीशेम किया है. अपने इन बयानों को लेकर करीना ट्रोल हो रही हैं. जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा.

Advertisement
X
करीना कपूर-हिरा मानी
करीना कपूर-हिरा मानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना को लेकर दिया विवादित बयान
  • पाकिस्तान की बड़ी एक्ट्रेस हैं हिरा मानी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी (Hira Mani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि ताने मारने वाले शौहर अच्छे होते हैं इससे महिलाएं अपना वजन कम कर लेती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान को बॉडी शेम भी किया. हिरा मानी को उनके दोनों ही बयानों के लिए ट्रोल किया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement

हिरा मानी ने क्या बोला?
हिरा मानी और उनके पति एक इंटरव्यू में बैठे थे. जहां एक्ट्रेस ने अपने बढ़े हुए वजन पर बात करते हुए कहा- इस दफा जो मैंने वजन कम किया है मेरे पास कोई ट्रेनर नहीं था. मेरे पास बस एक ट्रेनर था वो ये था मानी. इसने जो मेरा वेट कम कराया वो पिछले जितने भी ट्रेनर थे नहीं करा पाए थे. मेरा वजन बहुत बढ़ गया था. मेरा वजन हो गया था 64 किलो. मैंने एक दिन अपना ड्रामा देख लिया था तो मैंने कहा ये कौन है आंटी बड़ी सी? बेटा चलो मैं तुम्हें भगाता हूं. इसने फिर मेरा वजन 3 महीने में 10 किलो कम कराया. जो कोई ट्रेनर नहीं कर पाया वो मेरे मियां ने किया.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: AbhiRa की शादी पर मेकर्स ने बहाया पैसा, अक्षरा के ब्राइडल लहंगे में डायमंड वर्क, कीमत सुन उड़ेंगे होश!

Advertisement

''ये मुझे इतने ताने देता है कहता है वो देखो कटरीना को, करीना को अब तो करीना मोटी हो गई, वो देखो दीपिका को. मैं कहती हूं मैं कटरीना, दीपिका नहीं हूं मेरे बच्चे हैं दो. लेकिन ये ताने देता है. मेरे ख्याल से ताने देने वाले शौहर अच्छे होते हैं वजन कम कर लेती हैं महिलाएं.''

Deepika Padukone के साथ हुआ OOPS मोमेंट, ट्रोल्स बोले- सबकुछ दिख रहा है

हिरा मानी का ये वीडियो सामने आने के बाद वे विवादों में छाई हुई हैं. करीना के फैंस ने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी है. करीना को बॉडीशेम करने पर लोग नाराज हो गए हैं. यूजर्स ने हिरा मानी की सोच को जहरीला तक बता दिया है. हिरा मानी को लोग फिजूल औरत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी को बॉडीशेम करना और ऐसे विवादित बयान देना बेहूदा है. वैसे ये पहली बार नहीं जब हिरा मानी विवादों में आई हों, इससे पहले भी वो अपने बयान को लेकर खबरों में रही हैं.

Advertisement
Advertisement