scorecardresearch
 

Pak एक्ट्रेस Kubra Khan को लोगों ने किया फैट शेम, कैंसर के खतरे के बाद टूट गया था कॉन्फिडेंस

स्क्रीन पर बिंदास और फुल ऑन एटीट्यूड में दिखने वाली कुब्रा की जिदंगी इस साल के शुरुआत में काफी मुश्किलों से भरी रही. उन्हें बढ़े वजन के लिए काफी फैट शेम किया गया. कुब्रा ने अपने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि इस साल की शुरुआत में उन्हें कैंसर का खतरा था, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया.

Advertisement
X
कुब्रा खान
कुब्रा खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान को था कैंसर का खतरा
  • वजन बढ़ने पर कुब्रा को किया गया फैट शेम
  • कुब्रा ने बताया अपनी जिदंगी का दर्द

कुब्रा खान पाकिस्तानी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. कुब्रा कई हिट फिल्मों और ड्रामा सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं. पाकिस्तानी सिनेमा में कुब्रा खान की खूबसूरती और उनकी अदाकारी को खूब पसंद किया जाता है. लेकिन इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस के साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद कुब्रा खान की खूबसूरती की तारीफ करने वाले ही उन्हें ट्रोल करने लगे. 

Advertisement

कुब्रा को क्यों किया गया फैट शेम?

स्क्रीन पर बिंदास और फुल ऑन एटीट्यूड में दिखने वाली कुब्रा की जिदंगी इस साल के शुरुआत में काफी मुश्किलों से भरी रही. उन्हें बढ़े वजन के लिए काफी फैट शेम किया गया. कुब्रा ने अपने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि इस साल की शुरुआत में उन्हें कैंसर का खतरा था, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका बढ़ा वजन देखकर उन्हें फैट शेम किया और ट्रोलिंग की वजह से उनका खुद पर से कॉन्फिडेंस की खत्म हो गया था. 

Sridevi की हमशक्ल ने इंटरनेट पर मचाई धूम, Video देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- बिल्कुल श्रीदेवी की तरह 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kübra Khan (@thekubism)

83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न 

कुब्रा को था कैंसर का खतरा

Advertisement

Something Haute को दिए इंटरव्यू में कुब्रा खान ने अपनी कैमरे के पीछे की जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि जनवरी के महीने में उन्हें कैंसर का खतरा था. उन्होंने इसके लिए एक ऑपरेशन भी करवाया. 

कुब्रा ने बताया कि इस पूरे हादसे के दौरान वो ड्रामा सीरियल 'हम कहां के सच्चे थे' के लिए शूट कर रही थीं. कैंसर के खतरे के बाद वो इतनी टूट गई थीं कि वो उदासी में ज्यादा खाने लगीं, जिसकी वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया. सीरियल में उनके बढ़े वजन को देखकर लोगों ने कुछ भी जाने बगैर कास्टिंग च्वॉइस पर सवाल उठाए और उन्हें फैट कहा. 

ट्रोलिंग देख टूट गई थीं कुब्रा

कुब्रा ने बताया कि इन सब चीजों ने उनके कॉन्फिडेंस को बुरी तरह से तोड़ दिया और वो खुद में बहुत छोटा महसूस करने लगीं. पोस्ट रिकवरी के दौरान उनके डॉक्टर ने भी उन्हें एक्सरसाइज करने और डाइटिंग करने से भी मना कर दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement