scorecardresearch
 

इस बकरीद पाकिस्तान के पर्दे पर टकराएंगी माहिरा खान-मेहविश हयात, कौन जीतेगा आवाम का दिल?

ईद-उल-अजहा 2022 के मौके पर इस साल पाकिस्तानी सिनेमा में धमाल मचने वाला है. अरे बात ही ऐसी है. पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दो गॉर्जियस डीवाज माहिरा खान और मेहविश हयात की फिल्में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं.

Advertisement
X
माहिरा खान और महविश हयात
माहिरा खान और महविश हयात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक दूसरे को टक्कर देने को तैयार माहिरा खान और मेहविश हयात
  • माहिरा खान और मेहविश हयात की फिल्में ईद पर हो रहीं रिलीज

माहिरा खान और मेहविश हयात पाकिस्तानी सिनेमा की सुपरस्टार्स मानी जाती हैं. पाकिस्तानी सिनेमा में ये दोनों एक्ट्रेसेस राज करती हैं. किसी भी फिल्म में माहिरा खान और मेहविश हयात के होने का मतलब फिल्म के हिट होने को माना जाता है. लेकिन जरा सोचिए, जब ये दोनों एक्ट्रेसेस एक साथ एक ही टाइम पर दस्तक देने वाली हों तो फिर फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल कितना हाई होगा. 

Advertisement

ईद पर आमने-सामने होंगी माहिरा-मेहविश

ईद-उल-अजहा 2022 के मौके पर इस साल पाकिस्तानी सिनेमा में धमाल मचने वाला है. अरे बात ही ऐसी है. पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दो गॉर्जियस डीवाज माहिरा खान और मेहविश हयात की फिल्में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. माहिरा खान की फिल्म Quaid-e-Azam Zindabad 8 जुलाई को रिलीज हो रही है और मेहविश हयात की फिल्म लंदन नहीं जाउंगा भी इसी दिन रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों का जबरदस्त क्लैश होने वाला है. 

इस फिल्म में दिखेंगी मेहविश

मेहविश हयात की फिल्म लंदन नहीं जाउंगा में उनके साथ हुमायूं सईद और कुब्रा खान स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म को नदीम बैग ने डायरेक्ट किया है. महविश हयात की इस फिल्म को रिलीज से पहले ही हिट माना जा रहा है. तो जरा सोचिए फिल्म रिलीज के बाद कितना धमाल मचाएगी. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड को मनाने की Amrapali Dubey ने बताई खास ट्रिक, फैंस को पसंद आया आइडिया, बोले- अइयो... 

Vaani Kapoor संग कोजी हुए Ranbir Kapoor! तस्वीरों में दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री, यूजर्स बोले- शादी हो गई लिहाज करो...

माहिरा की फिल्म का भी फैंस को इंतजार

माहिरा खान की फिल्म Quaid-e-Azam Zindabad भी 8 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म को नबील कुरैशी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में माहिरा खान के अलावा फहद मुस्तफा और असद अली पालीजो दिखेंगे. 

कौन किस पर पड़ेगी भारी?
माहिरा खान और मेहविश हयात एक साथ ईद के मौके पर अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को ईदी देने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान की आवाम के लिए भला इससे बेहतर ईद का तोहफा और क्या होगा? दो इतनी खूबसूरत, टैलेंटेड एक्ट्रेसेस उनके दिल जीतने के लिए आ रही हैं. अब दोनों की फिल्मों में फैंस किसको कितना प्यार देंगे ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

फैंस के बीच दोनों की दीवानगी देखकर तो हम यही कह सकते हैं कि माहिरा और मेहविश एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. अब कौन किसपर कितनी भारी पड़ेगी इसे देखने के लिए बस थोड़ा इंतजार करना होगा....तो आप एक्साइटेड हैं ना?
 

 

Advertisement
Advertisement