'सेक्सुअल हैरेसमेंट' एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का एक काला सच है. बॉलीवुड से लेकर लॉलीवुड तक, फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेसेस सेक्सुअल हैरेसमेंट का सामना कर चुकी हैं. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल मेहरीन शाह ने पाकिस्तानी डायरेक्टर और इंडियन प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
मेहरीन शाह पाकिस्तानी सिनेमा की एक राइजिंग एक्ट्रेस हैं. उन्होंने डायरेक्टर एहसान अली जैदी और इंडियन प्रोड्यूसर राज गुप्ता पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि अजरबैजान की राजधानी बाकू में एक शूटिंग के दौरान पाकिस्तानी निर्देशक और इंडियन प्रोड्यूसर द्वारा उनके साथ गलत बर्ताव किया गया. मेहरीन शाह ने वीडियो शेयर करके अपने साथ हुई इस बदसलूकी के बारे में बताया है.
एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया कि एहसान अली जैदी और राज गुप्ता के साथ काम करना उनके लिए काफी डरावना अनुभव रहा है. मेहरीन ने बताया कि पाकिस्तानी डायरेक्टर एहसान अली जैदी और इंडियन प्रोड्यूस राज गुप्ता की डिमांड्स को जब उन्होंने मानने से इनकार कर दिया तो उन्होंने एक्ट्रेस को काफी परेशान किया.
मेहरीन को रखा भूखा
एक्ट्रेस ने कहा- ये सब बताने का मेरा मकसद यही है कि लड़कियां अलर्ट रहें. एहसान अली जैदी के साथ मैं पहली बार काम कर रही हूं. मैं किसी रेफ्रेंस के जरिए उनसे मिली थी. एक्ट्रेस ने बताया कि एहसाल अली जैदी के साथ एक इंडियन प्रोड्यूसर राज गुप्ता भी था, जो उनके करीब आने की कोशिश कर रहा था. शुरुआत में एक्ट्रेस ने इग्नोर किया. लेकिन जब उन्होंने उन दोनों की बातों को मानने से इनकार कर दिया तो वो एक्ट्रेस के साथ खराब बर्ताव करने लगे. उन्होंने ना तो मेहरीन को खाना दिया और जब वो बीमार पड़ गईं तो उन्हें देखा तक नहीं.
मेहरीन ने बताया कि दोनों प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होटल में सेक्स वर्कर को बुलाते हैं. ये सब देखकर वो काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अजरबैजान में हैं और उन्हें पाकिस्तान वापस लौटने के लिए खुद से ही टिकट्स बुक करने होंगे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें ये भी डर है कि कहीं प्रोड्यूसर उनके टिकट्स ना कैंसिल कर दे. एक्ट्रेस ने बाकी स्टार्स को ऐसे लोगों से अलर्ट रहने की सलाह भी दी है.