scorecardresearch
 

'पीछे हट', 1992 के वर्ल्ड कप को लेकर अपनी बात पर ट्रोल हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

शोएब अख्तर ने निदा यासिर से इंटरव्यू में दौरान पूछा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप 1992 में कब जीता था? किस साल में जीता था? इसपर निदा ने जवाब दिया था- ये देखो, 2006 में. निदा यासिर का ये वीडियो देखते हुए देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी एक्ट्रेस निदा यासिर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस निदा यासिर

पाकिस्तानी की जानी-मानी टीवी होस्ट और एक्ट्रेस निदा यासिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वजह है 1992 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर उनसे किया गया सवाल और उसपर उनका जवाब. हाल ही में निदा यासिर को पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के शो उर्दूफ्लिक्स पर देखा गया. यहां मस्ती करते हुए शोएब ने उनसे वर्ल्ड कप से जुड़े सवाल पूछे. इन सवालों एक जवाब में निदा ने जो बोला उसकी वजह से इंटरनेट पर उनकी खिल्ली उड़ रही है.

Advertisement

वर्ल्ड कप को लेकर निदा ने कही ये बात

शोएब अख्तर ने निदा यासिर से इंटरव्यू में दौरान पूछा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप 1992 में कब जीता था? किस साल में जीता था? इसपर निदा ने जवाब दिया था- ये देखो, 2006 में. इसके बाद शोएब ने पूछा कि 2009 का वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने किस साल में जीता था? निदा ने जवाब दिया- 1992. इस बीच उनके साथ बैठी एक्ट्रेस और टीवी होस्ट शियास्ता लोधी उन्हें इशारे करके सही जवाब बताने की कोशिश करती रहीं. बाद में उन्होंने निदा से कहा कि कम से कम सवाल तो ठीक से सुन लो. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी.

निदा यासिर का ये वीडियो देखते हुए देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूजर्स ने जमकर एक्ट्रेस का मजाक बनाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये हैं हमारी मॉर्निंग शो होस्ट.' दूसरे ने लिखा, 'जाहिल'. एक और ने लिखा, 'आई क्यू लेवल जीरो है एकदम.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Showbiz Spy (@showbizspy_)

ट्रोल होने पर दिया करारा जवाब

ट्रोल होने के बाद निदा यासिर काफी नाराज हो गई हैं. उन्होंने अपना मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब भी दे डाला है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने लिखा, 'ऐसा मैंने क्या कर दिया? लोग अपनी जन्म की तारीख, शादी की तारीख और बहुत कुछ भूल जाते हैं. हां मुझे पता है हालत की वजह से बहुत डिप्रेशन है, अगर मेरी किसी गलती की वजह से आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ रही है तो हंस लें खुलकर. जो मुझसे सच में प्यार करते हैं वो करते रहेंगे. इसलिए मेरा नारा है पीछे हट.'

निदा यासिर का ट्रोल्स को जवाब

पहले भी उड़ चुका है मजाक

इससे पहले निदा यासिर का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो फॉर्मूला 1 कारों के बारे में ऊटपटांग बात कर रही थीं. निदा का ये मजाक लोगों को समझ नहीं आया था और सोशल मीडिया पर उन्हें बेवकूफ बताते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया गया था. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि ये सिर्फ मजाक था और वो जानबूझ फॉर्मूला वन को लेकर उल्टे सवाल कर रही थीं.

 

Advertisement
Advertisement