scorecardresearch
 

पाकिस्तान का पहला ड्रामा, जिसमें 'हीरो' हैं 6 लड़कियां, एक्टर को मिले साइड रोल

पाकिस्तानी ड्रामा को लेकर इंडिया में भी खासा क्रेज देखने को मिलता है. इन ड्रामे की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश के कई लोग लाखों की संख्या में ड्रामा के स्टार्स को फॉलो करते हैं और कमेंट बॉक्स में प्यार भरे मेसेजेस भेजते रहते हैं. 

Advertisement
X
Sinf-e-Aahan
Sinf-e-Aahan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान का यह ड्रामा है कुछ अनोखा
  • 6 फीमेल लीड के बावजूद नहीं है कोई हीरो

पाकिस्तानी ड्रामा पसंद करने वाले फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, जल्द ही फैंस के लिए एक इंटेंस सब्जेक्ट पर एक स्टोरी परोसी जा रही है. इस ड्रामे की सबसे अनोखी बात यह है कि 6 फीमेल किरदारों से सजी इस कहानी में कोई भी मेल एक्टर सेंटर में नहीं है.

Advertisement

Sinf-e-Aahan नाम के इस ड्रामे में एंटरटेनमेंट जगत की पॉपुलर फेस सजल ऐली, सायरा युसूफ, यमना जैदी, कुब्रा खान, रामशा खान और येहाली तासिया खलिदसा हैं. इस शो की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन 'Pawri Girl' फेम दानानीर मोबीन हैं, जो इस शो से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. दानानीर एक वक्त अपनी वायरल वीडियो की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं. नदीम बेग ने इस इंटेंस कहानी को लिखा और डायरेक्ट किया है. 

TV डेब्यू करने को तैयार 'Pawri Girl' दानानीर मोबीन, 'Sinf-e-Aahan' शो से फर्स्ट लुक आया सामने

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARY Digital (@arydigital.tv)

'उन्हें हीरो की जरुरत नहीं है'

शो का टीजर रिलीज हो गया है. जिसकी फीचर लाइन है, 'उन्हें किसी हीरो की जरूरत नहीं है, बल्कि वे बनीं है.' शो महिलाओं के एक ग्रुप के ईर्द-गिर्द है, जो अपने कारणों से मिलिट्री जॉइन करती हैं. महिलाओं के सेंटर किरदार के साथ ही इसमें सपोर्टिंग एक्टर्स के रूप में उस्मान मुख्तर, शहरयार मुनव्वर, अली रहमान खान, असिम अजहर और असद सिद्दीकी हैं. इंटरव्यूज के दौरान उस्मान कई दफा कह चुके हैं कि उन्हें फीमेल सेंट्रीक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुशी है. साथ ही पाकिस्तान इंडस्ट्री में इस तरह के सबजेक्ट को दी जा रही तवज्जों से भी वे खासे संतुष्ट हैं. 

Advertisement

Rubina Dilaik के बढ़ते वजन का ट्रोल्स ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने लगाई क्लास

टॉक्सिक ड्रामा के बजाए इस तरह की कहानियों पर हो फोकस

वहीं एक्ट्रेस युसूफ इस शो को लेकर कहती हैं, उम्दा लिखी हुई कहानी है. लड़कियां जो अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं, उनका आर्मी जॉइन करना काफी इंस्पीरेशनल है. अब सही वक्त आ गया है कि राइटर्स व मेकर्स टॉक्सिक बिहेवियर वाले ड्रामा, फैमिली व रिलेशनशिप पर बनें शोज के बजाए इस तरह की अर्थपूर्ण कहानियों पर फोकस करें. 

27 नवंबर को होगी रिलीज 

टीजर ने दर्शकों के बीच के उत्साह को बढ़ा दिया है. रोजाना के रोमांस ड्रामा से इतर इस तरह की विमेन सेंट्रीक इंटेंस स्टोरी फैंस को एक फ्रेश कंटेंट की उम्मीद देती है. बता दें, शो 27 नवंबर शाम के आठ बजे टेलिकास्ट किया जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement