
Eid Ul Fitr 2023 Films Release: तैयार हो जाइए...क्योंकि इस साल ईद पर सिनेमा लवर्स को बड़ी ईदी मिलने वाली है. जी हां, ईद पर जिस तरह भाईजान यानी सलमान खान फैंस को अपनी फिल्म के जरिए खास ईदी देते हैं, ठीक उसी तरह पाकिस्तानी सिनेमा ने भी दर्शकों को जबरदस्त ईदी देने का पूरा इंतजाम कर लिया है. ईद-उल-फित्र के मौके पर पाकिस्तान में 5 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनकी चर्चा जोरों पर है.
इन फिल्मों में दर्शकों को रोमांस, एक्शन, थ्रिल देखने को मिलेगा. यानी ईद पर सिर्फ सलमान खान ही 'किसी का भाई किसी की जान' से धमाका नहीं कर रहे हैं, बल्कि पाकिस्तानी सिनेमा में भी ग्रैंड अंदाज में ईद का जश्न मनाया जाएगा. अब किन फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिलता है और किसे वो नकारते हैं, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं ईद-उल-फित्र पर पाकिस्तान में कौन सी 5 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं.
1. मनी बैक गारंटी (Money Back Guarantee)
मनी बैक गारंटी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को ईद-उल-फित्र पर आने वाली सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी कॉमेडियन फैसल कुरैशी ने लिखी है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया है. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कास्ट- मनी बैक गारंटी फिल्म में फवाद खान, जॉन रेम्बो, मानि, जावेद शेख समेत कई स्टार्स ने काम किया है. सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म से पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और शनाइरा अकरम भी बिग स्क्रीन पर डेब्यू कर रहे हैं.
2. लाहौर कलंदर (Lahore Qalandar)
ईद के मौके पर पंजाबी फिल्म लाहौर कलंदर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है. ये एक बिग बजट पंजाबी फिल्म है. फिल्म को शाहिद राणा ने डायरेक्ट किया है. पंजाबी फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज मिलेगा.
कास्ट- फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सायमा नूर, शफकत चीमा, बंतो बट और शहरयार चीमा ने दिखेंगे.
3. डोर (Dorr)
डोर एक रिवेंज फिल्म है, जो 70 के दशक की हॉलीवुड फिल्मों और 90 के दशक की बॉलीवुड मसाला फिल्मों से इंस्पायर है. ये एक एक्शन से भरपूर रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक कपल पर बेस्ड है, जहां हीरो अपनी लेडीलव को गुंडों से बचाता दिखेगा. फिल्म की कहानी खास बताई जा रही है, जो दर्शकों से कनेक्ट कर सकती है. फिल्म में काफी ज्यादा फाइटिंग सीन्स हैं. साथ ही रोमांटिक गानों का तड़का भी लगेगा.
कास्ट- नदीम चीमा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में असद महमूद, शफकत चीमा, सलीम मेराज और असलम हसन जैसे कलाकारों ने काम किया है. फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होगी.
4. दादल (Daadal)
दादल फिल्म से पाकिस्तान की जनता को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म की कहानी एक क्रोधी महिला पर आधारित है, जो गलत चीजों में शामिल अमीर पुरुषों के एक गैंग को मारती हुई दिखाई देगी. महिला का पीछा एक इंस्पेक्टर करता है, जो बाद में उसके साथ मिलकर गुंडों के खिलाफ लड़ता है.
फिल्म में क्रोधी महिला का किरदार सोन्या हुसैन ने निभाया है, जबकि इंस्पेक्टर के रोल में मोहसिन अब्बास दिखेंगे. फिल्म में शमून अब्बासी, मायरा खान, रिजवान जाफरी और अदनान शाह टीपू का भी अहम किरदार है.
फिल्म का निर्देशक अबू अलीहा ने किया है, उन्होंने ही फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म 21 अप्रैल ईद उल-फ़ित्र 2023 को रिलीज होने वाली है.
5. हुए तुम अजनबी (Huey Tum Ajnabi)
हुए तुम अजनबी फिल्म की कहानी 1971 में हुए पाकिस्तानी सिविल वॉर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी वॉर के समय इंटेंस लव स्टोरी के ईर्द-गिर्द घूमती दिखेगी. 'हुए तुम अजनबी' को दिग्गज स्टार कामरान शाहिद ने डायरेक्ट किया है.
कास्ट- फिल्म में मिकाल जुल्फिकार और सादिया खान लीड एक्टर्स हैं. इनके अलावा सोहेल अहमद, महमूद असलम, शफकत चीमा, समीना पीरजादा, आयशा उमर, शमून अब्बासी भी अहम रोल में दिखेंगे. ये फिल्म भी ईद उल-फ़ित्र के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होता है, ये भी जल्द पता चल जाएगा. तो क्या आप एक्साइटेड हैं, ईद पर इन फिल्मों के बड़े धमाके के लिए?