scorecardresearch
 

पाक में 'टिप टिप बरसा' गाने पर डांस, यूजर बोले-सांसद जी शर्म करो!

यह वीडियो किसी पार्टी का नजर आ रहा है, जिसमें शख्स को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. इस शख्स की शक्ल कुछ हद तक आमिर लियाकत हुसैन से मिलती है. कई यूजर्स का मानना है कि यह आमिर लियाकत हुसैन नहीं बल्कि कोई और ही हैं. क्या है इस वीडियो का सच बता रहे हैं हम.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, आमिर लियाकत हुसैन
कटरीना कैफ, आमिर लियाकत हुसैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल हुआ आमिर का डांस वीडियो?
  • कौन है वीडियो में दिखने वाला शख्स?
  • पाकिस्तानी सांसद हैं आमिर

पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के मेंबर और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो आमिर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शख्स को कटरीना कैफ और अक्षय कुमार के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करते देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लेकिन पाकिस्तानी जनता इससे नाराज हो गई है. 

Advertisement

वायरल हुआ आमिर का डांस वीडियो?

कई यूजर्स का मानना है कि यह आमिर लियाकत हुसैन नहीं बल्कि कोई और ही हैं. क्या है इस वीडियो का सच बता रहे हैं हम. यह वीडियो किसी पार्टी का नजर आ रहा है, जिसमें शख्स को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. इस शख्स की शक्ल कुछ हद तक आमिर लियाकत हुसैन से मिलती है.

ऑफ-व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्राउन नेहरू जैकेट पहने शख्स के डांस पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. उनके मूव्स और स्टेप्स काफी कमाल हैं. शख्स के डांस की खूब तारीफ भी वीडियो के अंदर और सोशल मीडिया पर हो रही है. लेकिन बहुत से पाकिस्तानी यूजर्स हैं, जिन्हें नेशनल असेंबली के मेंबर आमिर के इस वीडियो पर शक हुआ. ऐसे में उन्होंने वीडियो शेयर करने वाले की क्लास लगा दी है. तो वहीं कुछ आमिर लियाकत हुसैन को खरी-खरी सुना रहे हैं. 

Advertisement

2022 के वो अपकमिंग पाकिस्तानी सीरियल, जिन्हें Miss करने की गलती नहीं करना

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- भाइयों और बहनों, ये हैं पाकिस्तान के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट. इस ट्वीट पर एक महिला यूजर ने जवाब दिया- शायद यह सांसद नहीं हैं. लेकिन इनके डांस मूव्स काफी बढ़िया हैं. वहीं एक और शख्स ने लिखा- अपने प्रोफाइल में प्रधानमंत्री लिखने से कोई सही में बन थोड़ी जाता है. अपनी रिसर्च सही करो.

कौन है वीडियो में दिखने वाला शख्स?

वैसे शख्स का ओरिजिनल वीडियो भी सामने आ गया है. असल में यह शख्स आमिर लियाकत हुसैन नहीं बल्कि शोएब शकूर हैं. शोएब पेशे से डांस और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसपर उनके चाहने वालों ने कमेंट किए हैं. साथ ही फेसबुक पर भी शोएब शकूर का यह वीडियो शेयर किया गया है. देखें वीडियो: 

मीमबाजों के निशाने पर Pakistani एक्टर Adnan Siddiqui, वायरल 2022 का पहला Meme!

वैसे आमिर लियाकत हुसैन की बात करें तो वह पहले भी अपने डांस को चर्चा में आ चुके हैं. इससे पहले उनका नागिन डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके अलावा अपने शो 'जीवे पाकिस्तान' में भी अपने डांस का हुनर दिखा चुके हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आमिर लियाकत हुसैन, प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement