scorecardresearch
 

चेहरे पर नकाब बांधकर रैप करती है ये पाकिस्तानी सिंगर, गाने को Ms Marvel में मिली जगह

ईवा बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीज से अपने गाने का वीडियो शेयर करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की. वीडियो के साथ ईवा बी ने कैप्शन में लिखा- मैं बहुत ज्यादा शानदार और लकी महसूस कर रही हूं कि मुझे 'मिस मार्वल' के फर्स्ट एपिसोड में फीचर होने का मौका मिला.

Advertisement
X
पाकिस्तानी रैपर ईवा बी
पाकिस्तानी रैपर ईवा बी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'मिस मार्वल' सीरीज में पाकिस्तानी रैपर ने गाया गाना
  • नकाब पहनकर गाना गाती हैं रैपर

पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इन दिनों एक नया सितारा चमक रहा है. ये हैं पाकिस्तान की हिप हॉप सेंसेशन और अपने देश की पहली फीमेल रैपर Eva B. कड़ी मेहनत और अपने टैलेंट के दम पर रैपर Eva बी आज दुनियाभर के लोगों की फेवरेट बनती जा रही हैं और Eva B को रैपर से स्टार बनाया है पॉपुलर वेब सीरीज Ms Marvel ने.

Advertisement

Ms Marvel सीरीज में पाकिस्तानी रैपर का कमाल

पाकिस्तान की पहली फीमेल रैपर सिंगर ईवा बी के गाने 'रोजी' को पॉपुलर वेब सीरीज 'मिस मार्वल' के पहले एपिसोड में फीचर किया गया है. सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 8 जून को ऑन एयर हुआ है. इसमें ईवा के रैप सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. ईवा बी के रोजी गाने को अमेरिकन सिंगर और कंपोजर Gingger Shankar ने प्रोड्यूस किया है. 

ईवा बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीरीज से अपने गाने का वीडियो शेयर करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की. वीडियो के साथ ईवा बी ने कैप्शन में लिखा- मैं बहुत ज्यादा शानदार और लकी महसूस कर रही हूं कि मुझे 'मिस मार्वल' के फर्स्ट एपिसोड में फीचर होने का मौका मिला. मैं इसके लिए खासकर Gingger Shankar को थैंक्यू कहना चाहती हूं, क्योंकि उनकी वजह से ही ये मुमकिन हो पाया है. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eva B (@iamevaab)

 

Disha Patani Birthday: बॉलीवुड की 'बीच गर्ल' हैं दिशा पाटनी, बिकिनी लुक से बढ़ाती हैं टेम्प्रेचर 

Coke Studio में गाकर ईवा बी को मिली खास पहचान
पाकिस्तान की टैलेंटेड रैपर ईवा बी बलोच परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वे रैप सॉन्ग गाने के साथ उर्दू और बलोची लैंग्वैज में गाने भी लिखती हैं. वे इस साल 2022 में म्यूजिक सीरीज Coke Studio  में भी नजर आ चुकी हैं. इसमें उनका सॉन्ग 'Kana Yaari' काफी पॉपुलर हुआ. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eva B (@iamevaab)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईवा बी ने अमेरिकन रैपर और सॉन्ग राइटर Eminem से इंस्पायर होकर साल 2015 में म्यूजिक वर्ल्ड में अपना करियर बनाना शुरू किया था. लेकिन उनकी फैमिली नहीं चाहती थी कि वो म्यूजिक वर्ल्ड में करियर बनाएं. फैमिली के प्रेशर की वजह से उन्हें ब्रेक लेना पड़ा और फिर साल 2019 में उन्होंने फिर से अपने सपनों को फॉलो करना शुरू कर दिया. उन्होंने "Gully Girl" गाने के साथ फिर से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. 

Who is Siddhanth Kapoor? फ्लॉप हीरो हैं सिद्धांत कपूर, 9 साल के करियर में नहीं मिली कोई हिट, अब ड्रग्स केस में फंसे 

नकाब में रहकर गाना गाती हैं Eva B

लेकिन "Gully Girl" गाने के बाद उन्हें इस कंडीशन के साथ गाने की इजाजत मिली थी कि वो अपने चेहरे को ढक कर रखेंगी. ईवा बी तब से अभी तक अपने सारे गाने नकाब पहनकर गाती हैं. आप अगर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करेंगे तो रैपर की सारी तस्वीरें आपको नकाब में ही मिलेंगी. इस तरह वो पाकिस्तान की पहली फीमेल रैपर होने के साथ नकाब पहनकर गाने वाली सिंगर भी बन गईं. 

Advertisement

हालांकि, नकाब पहनने से ईवा बी को कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने एक बार कहा था- मैं नकाब के साथ कंफर्टेबल हूं और अब यही मेरी पहचान है. मेरा भाई अब मेरे म्यूजिक से अंकफर्टेबल नहीं होता है. 
 

 

Advertisement
Advertisement