फेमस पाकिस्तानी स्क्रीनराइटर खलील उर रहमान कमर की किडनैपिंग ने सनसनी मचा रखी है. जानकारी के मुताबिक, खलील को एक महिला अमना उरूज ने किडनैप किया था. महिला ने खलील को अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात करने के लिए घर पर बुलाया था. जहां अमना ने खलील को अपनी गैंग के साथ मिलकर किडनैप किया. फिर उनसे 2.5 लाख की फिरौती मांगी. उनके चंगुल के छूटने के बाद खलील ने कानूनी मदद मांगी है.
खलील का किडनैपिंग पर खुलासा
खलील ने लाहौर के सुंदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है. इसके मुताबिक, खलील को आधी रात को अनजान नंबर से फोन आया था. कॉलर ने खुद की पहचान अमना उरूज बताई थी. महिला ने दावा किया था कि वो खलील की फैन है. उनके साथ टीवी ड्रामा के लिए कोलेबोरेट करने की इच्छा जताई थी. महिला की बात सुन खलील मिलने को तैयार हो गए. बताई गई लोकेशन पर वो सुबह 4.40 बजे पहुंचे. अमना ने स्क्रीनराइटर का घर में वेलकम किया. जैसे ही वो बैठे अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया और हथियार लिए 7 लोग घर में घुसे. खलील की उन्होंने तलाशी की. उनसे 60 हजार, आईफोन 11, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, आई कार्ड जब्त किया.
FIR के मुताबिक, किडनैपर्स ने खलील के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये निकाले. उन्होंने खलील को बताया कि उन्हें मारने का ऑर्डर है. उनसे फिरौती में 10 मिलियन मांगे.
खलील ने सुनाई आपबीती
पाक पुलिस के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में खलील ने इस भयावह वाकये का जिक्र किया. उन्होंने कहा- मैं बीमार हूं, मेरे डॉक्टर ने मुझे सख्ती से 5 साल तक दिन में बाहर न जाने को कहा है. अगर डॉक्टर ने ऐसा नहीं भी कहा होता, तो भी हम रात में लोगों से मिलते हैं. पुरुष और महिला में कोई अंतर नहीं करते. जब रात में आदमी से मिलने पर कोई आपत्ति नहीं है, तो इस महिला से सुबह के वक्त मिलने में क्यों कोई दिक्कत होनी चाहिए? ये वाकया सुबह 4.40 बजे का है. जब मुझे फोन आया मैं रात को मिलने को तैयार नहीं था. वो महिला पिछले 15 दिनों से मुझे मिलने के लिए परेशान कर रही थी. खलील ने अमना के उस दावे को खारिज किया जिसमें उसने कहा था वो दोनों 1 हफ्ते से मैसेज में बात कर रहे थे. तस्वीरें शेयर कर रहे थे.
इस बीच खलील का 2019 का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महिलाओं के समानता का अधिकार मांगने का मजाक उड़ाया था. अपने बयान में तब उन्होंने कहा था- अगर ऐसा है तो उन्हें मर्दों को किडनैप करना शुरू कर देना चाहिए. अब सालों बाद खुद खलील को एक महिला ने किडनैप किया है, इसलिए सोशल मीडिया पर लोग चुटकी लेने से बाज नहीं आए.
कौन हैं खलील?
खलील ने 'मेरे पास तुम हो', 'प्यारे अफजल', 'सदके तुम्हारे' जैसे ड्रामा शोज लिखे हैं. उन्होंने बतौर स्क्रीनराइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम किया है. महिलाओं के खिलाफ विवादित बयानों को लेकर वो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.