scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सिंगर Atif Aslam ने Lata Mangeshkar को दिया ट्रिब्यूट, इमोशनल कर देगा वीडियो

आतिफ असलम के इस म्यूजिक ट्रिब्यूट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आतिफ असलम ने खूबसूरत अंदाज में स्वरकोकिला को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. एक बार को आप भी आतिफ असलम का ये वीडियो देखने के बाद इमोशनल हो जाएंगे. वायरल वीडियो में आतिफ लता मंगेशकर के सुपरहिट सॉन्ग 'इक प्यार का नगमा है' को गाते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
आतिफ असलम-लता मंगेशकर
आतिफ असलम-लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लता मंगेशकर का 6 फरवरी को हुआ था निधन
  • आतिफ असलम ने किया लता दीदी को याद

स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश स्तब्ध हो गया था. भारत ही नहीं सरहद पार भी लता दीदी के जाने से लोग शोक में डूबे थे. पाकिस्तान के कई सिंगर्स के लिए भी लता मंगेशकर प्रेरणा थी. लता मंगेशकर को अपने दुबई इवेंट में सिंगर आतिम असलम ने ट्रिब्यूट दिया है.

Advertisement

आतिफ असलम के कंसर्ट का वीडियो वायरल

आतिफ असलम के इस म्यूजिक ट्रिब्यूट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आतिफ असलम ने खूबसूरत अंदाज में स्वरकोकिला को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. एक बार को आप भी आतिफ असलम का ये वीडियो देखने के बाद इमोशनल हो जाएंगे. वायरल वीडियो में आतिफ लता मंगेशकर के सुपरहिट सॉन्ग 'इक प्यार का नगमा है' को गाते दिख रहे हैं.

Khushi Kapoor के डेब्यू पर पापा Boney kapoor का दावा, इस साल की सबसे चर्चित फिल्म होगी
 

लता मंगेशकर की फोटो बैकड्रॉप में देखी जा सकती है. आतिफ असलम की आवाज दिल को छू लेती है. कईयों की ये ट्रिब्यूट वीडियो देखने के बाद आंखें नम है. आतिफ असलम के इस वीडियो को भारत-पाकिस्तान के लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Atif Aslam (@atifaslam)

रिवीलिंग बिकिनी टॉप में Poonam Pandey ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, ट्रोल्स बोले- क्या बेशर्मी है?
 

Advertisement

लता मंगेशकर को हुआ था कोरोना

लता मंगेशकर ने इसी महीने की 6 तारीख को आखिरी सांस ली. वे कोरोना होने के बाद से अस्तपाल में भर्ती  थीं. 28 जनवरी को उन्हें एडमिट कराया गया था. करीबन 1  महीने अस्पताल में एडमिट होने के बाद लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लता दीदी को राष्ट्रीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम विदाई दी गई थी. लता मंगेशकर के निधन ने हर देशवासी को भावुक कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement