scorecardresearch
 

'जहां जाती हूं आग लगा देती हूं', पाकिस्तानी टिकटॉकर ने जलते जंगल के बीच बनाया वीडियो, मचा बवाल

पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हुमैरा ने टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया. हुमैरा का ये वीडियो जंगल में शूट किया गया है और उनके पीछे जंगल के पेड़ों में भीषण आग लगती हुई नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
हुमैरा असगर
हुमैरा असगर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जलते पेड़ों के बीच पाकिस्तानी टिकटॉकर ने बनाया वीडियो
  • वीडियो पर मच रहा बवाल

Tiktok एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने कई यूजर्स को तो रातोंरात स्टार बना दिया है. लेकिन कई बार कुछ टिकटॉकर्स को उनके कंटेंट की वजह से लोगों की फटकार का सामना भी करना पड़ता है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर भी इस समय अपने एक टिकटॉक वीडियो के बाद लोगों के निशाने पर आ  गई हैं. 

Advertisement

जलते जंगल के बीच वीडियो बनाकर फंसी टिकटॉकर

दरअसल, हुमैरा ने टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया. वीडियो पाकिस्तान के मोस्ट ट्रेंडिंग गाने पसूरी पर बनाया गया है. हुमैरा का ये वीडियो जंगल में शूट किया गया है और वीडियो में उनके पीछे जंगल के पेड़ों में भीषण आग लगती हुई नजर आ रही है. 

जंगल से अपने ड्रामेटिक वीडियो को शेयर करते हुए हुमैरा ने कैप्शन भी फुल ऑन एटीट्यूड वाला लिखा था. उन्होंने अपने जलते हुए पेड़ों वाले वीडियो के साथ लिखा- "मैं जहां भी होती हूं आग लग जाती है." 

ट्रोल हो रहीं सोशल मीडिया स्टार

वीडियो में हुमैरा आग की लपटों से सुलगते हुए पेड़ों के सामने लॉन्ग गाउन पहने टशन में वॉक करती हुई देखी जा सकती हैं. हुमैरा ने ये वीडियो तो फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया था, लेकिन जलते हुए पेड़ों के साथ वीडियो बनाने पर हुमैरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें लोगों की खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. 

Advertisement

 

Cannes 2022: ड्रामेटिक ब्लैक एंड व्हाइट बॉल गाउन में Tamannaah Bhatia का जलवा, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें 

 

Cannes 2022: उर्वशी रौतेला की खूबसूरती पर फिदा फैंस, व्हाइट रफल गाउन में लगीं 'परियों की शहजादी' 

हुमैरा का टिकटॉक वीडियो सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि हुमैरा ने 15 सेकेंड का वीडियो बनाने के लिए जंगल के पेड़ों में आग लगाई है. कई लोग ये दावा करते हुए पाकिस्तान की सरकार से उन्हें सजा देने की डिमांड भी कर रहे हैं.  

वीडियो पर बढ़ रहा विवाद

वीडियो पर हो रहे विवाद और ट्रोलिंग के बाद हुमैरा की टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि हुमैरा ने आग नहीं लगाई और वीडियो बनाने में कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रोलिंग के बाद हुमैरा ने वीडियो तो हटा दिया है. लेकिन फिर भी उनके वीडियो पर विवाद गरमाता जा रहा है. 

पर्यावरण कार्यकर्ता और इस्लामाबाद वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट बोर्ड  की चेयरपर्सन Rina Saeed Khan Satti ने कहा- उन्हें आग को ग्लैमराइज करने के बजाए पानी की बाल्टी लेकर आग को बुझाने काम करना चाहिए था. वहीं, हुमैरा असगर की बात करें तो टिकटॉक पर उनके 11  मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. लेकिन उनकी एक गलती उनपर भारी पड़ती नजर आ रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement