भारत में तो अब भले ही टिकटॉक बैन हो गया है मगर पाकिस्तान में इसकी लोकप्रियता काफी है. कई सारे पाकिस्तानी टिकटॉकर्स हैं जो दुनियाभर में पॉपुलर हैं. इसी में एक नाम हरीम शाह का भी है. हरीम शाह किसी ना किसी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन जाती हैं. कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे नोटों की गड्डी लिए नजर आई थीं. इसके बाद से ही मनी लॉन्डरिंग मामले में उनकी जांच चल रही है. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने एक और अजीब वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लिप फिलिंग आधे में छोड़ी
वीडियो में हरीम बता रही हैं कि वे लिप फीलिंग प्रोसिजर के लिए क्लिनिक में थीं. जहां वे लिप फिलिंग करा रही थीं. मगर इसी दौरान पाकिस्तान से उन्हें एक कॉल आती है जिस वजह से उन्हें लिप फिलिंग बीच में ही छोड़ कर जानी पड़ जाती है. वीडियो में उनके होंठ भी सूजे हुए नजर आ रहे हैं. कॉल में उन्हें बताया गया कि हरीम के सारे बैंक अकाउंट को फ्रीज किए जाने का आदेश जारी किया गया है. ये सुनने के बाद हरीम ने लिप फिलिंग प्रॉसेस को बीच में ही छोड़ दिया.
हरीम अब अपनी आधी लिप फिलिंग सर्जरी के साथ हैं और ये बेहद अजीब लग रहा है. उन्होंने बाद में इसे कम्प्लीट क्यों नहीं किया? इस पर हरीम ने कहा कि ये प्रॉसेस काफी महंगा है और उनका अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया है. ऐसे में वे बाकी की लिप फिलिंग कराना अफोर्ड नहीं कर सकती हैं. हरीम ने इंस्टा पर ये वीडियो शेयर किया है और वे अपनी ये व्यथा फैंस संग शेयर कर रही हैं.
Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाराज फैंस, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Boycott'
बता दें कि हरीम पाकिस्तान के खिलाफ भी कंट्रोवर्सियल बयान देती रहती हैं. अपने कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट्स की वजह से ही वे पॉपुलैरिटी गेन करती हैं. अपनी ट्रेडिशनल और फेशनेबल आउटफिट्स की वजह से वे सुर्खियां बटोरती रहती हैं.