scorecardresearch
 

पंचायत-2ः रिंकी के प्यार में पड़ जाएंगे सचिव जी, लेकिन नहीं हो पाएगी शादी!

वेब शो पंचायत का पहला सीजन सचिव अभिषेक और मुखिया की बेटी रिंकी के लव एंगल की शुरुआत के इशारे पर खत्म हुआ था. सेकेंड सीजन को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें अभिषेक और पिंकी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Advertisement
X
पंचायत 2 पोस्टर
पंचायत 2 पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत 2 का ट्रेलर आउट
  • रिंकी के प्यार में पड़ेंगे सचिव

लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए 'पंचायत' वेब सीरीज ने वर्ड ऑफ माउथ से जबरदस्त पब्लिसिटी बटोरी थी. सीरीज की पॉप्युलैरिटी का आलम यह था कि दर्शक इसके सेकेंड सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पंचायत 2 अब अपने धमाकेदार ट्रेलर के साथ सीजन 2 की सौगात लाया है. नए सीजन के ट्रेलर में  कई सारे ट्विस्ट और टर्न दिख रहे हैं और कुछ नए चेहरे को एंट्री भी हुई है. 

Advertisement

शादी नहीं लेकिन प्यार की पिंगे लड़ाते नजर आएंगे अभिषेक-रिंकी 
अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पंचायत 2' 20 मई को स्ट्रीम होगी. जहां जीतेंद्र (अभिषेक) नई चुनौतियों का सामना करते नजर आएंगे. पिछले सीजन में अभिषेक और रिंकी के लव एंगल की ओर इशारा करते हुए सीरीज खत्म हुई थी. इस सीजन में अभिषेक फुलेरा गांव की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के साथ-साथ रोमांस करते नजर आएंगे. हालांकि इनकी शादी का ख्वाब देख रहे दर्शकों को थोड़ा सब्र करना पड़ सकता है क्योंकि इस सीजन में अभिषेक और रिंकी की शादी का ट्रैक तो नहीं दिखाया जाएगा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1)

सक्सेस ने कॉन्फिडेंस दिया है 

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान पंचायत को मिली सक्सेस पर जीतेंद्र करते हैं, इस शो की पॉप्युलैरिटी ने वाकई हमें हैरान किया है. लोगों का प्यार व रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है. सीजन के पहले सक्सेस ने हमें अंदर से कॉन्फिडेंस दिया है. हमें हिम्मत मिली है कि हम अपने शो को और बेहतर तरीके से लोगों के बीच ला सकें. बता दें, लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए इस शो ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी थी. इतना ही नहीं कई तरह के मीम्स भी बने थे. पंचायत एक ऐसे यूथ की कहानी है, जो जॉब सिक्यॉरिटी के प्रेशर में आकर सरकारी नौकरी चुनता है. अपने परिवार और दोस्तों को छोड़ शहर से दूर एक फुलेरा गांव में सचिव के रूप में नियुक्त अभिषेक की जर्नी को बखुबी पेश किया गया था. इस सीरीज में नीना गुप्ता और रघुबीर यादव अहम भूमिका में हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement