scorecardresearch
 

फुलेरा नहीं, MP के इस गांव में फिल्माई गई थी Panchayat, देखें Exclusive PHOTOS

Panchayat 2 Web Series: वेब सीरीज में दिखाए गए फुलेरा गांव की तरह ही इस असल गांव में भी महिला ही सरपंच यानी प्रधानी राजकुमारी संभालती हैं. ग्राम पंचायत के सचिव हरीश जोशी और सहायक प्रताप सिसौदिया हैं.

Advertisement
X
Panchayat में दिखाए गए और असली गांव का फोटो.
Panchayat में दिखाए गए और असली गांव का फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फुलेरा गांव में नहीं, महोड़िया में बनी 'पंचायत'
  • MP के सीहोर जिले में हैं महोड़िया गांव

Panchayat 2 Web Series: पंचायत-2 (Panchayat 2) वेब सीरीज दर्शकों के मन को भा चुकी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज यह 8 एपिसोड की सीरीज हंसाने, गुदगुदाने से लेकर भावुक होने पर मजबूर कर देती है. 'पंचायत 2' की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसके किरदार और डायलॉग्स तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. एक्टर जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), दुर्गेश कुमार (वनराकस) और फैसल मलिक (प्रह्लाद पांडे) ने भी अपनी अदाकारी से इस वेब सीरीज में जान फूंक दी है. रील लाइफ में यह कहानी यूपी के बलिया जिले स्थित फुलेरा ग्राम पंचायत के प्रधान जी और पंचायत सचिव जी के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन रीयल लाइफ में इस कहानी को कहीं और फिल्माया गया था. जानिए आखिर कहां और कौन-सा है वह गांव...

Advertisement

'Panchayat' वेब सीरीज के पहले और दूसरे सीजन की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिला स्थित महोड़िया गांव में हुई है. यह गांव सीहोर जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही मौजूद है. महोड़िया की सरपंच (प्रधान) राजकुमारी सिंह सिसौदिया हैं. उनके पति का नाम लाल सिंह है. वहीं, पंचायत के सचिव के पद पर हरीश जोशी हैं और प्रताप सिसौदिया रोजगार सहायक हैं. 

इसी भवन में शूट की गई 'पंचायत'

   

2019 और 2021 में हुई शूटिंग

महोड़िया गांव में पंचायत के पहले सीजन को साल 2019 और दूसरे सीजन को पिछले साल यानी 2021 में शूट किया गया था. Aajtak के पास इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में मुख्य कलाकार प्रधान जी 'रघुबीर यादव', उप प्रधान 'फैसल मलिक' और सचिव जी के सहायक चंदन रॉय यानी ग्राम सहायक विकास  को एक ट्रॉली में खड़े हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

इसके अलावा हाथ पर तंबाकू रगड़ने वाले चर्चित किरदार वनराकस 'दुर्गेश कुमार' को ऑन स्क्रीन वाइफ क्रांति देवी 'सुनीता राजवर' को शॉट देते देखा जा सकता है. 

एक फोटो में वेब सीरीज के क्रू मेंबर्स गांव के रास्ते में सड़क पर एक सीन शूट करते नजर आ रहे हैं. इसमें बीच रोड पर पुलिसकर्मियों के किरदार में खड़े सहायक कलाकारों को देखा जा सकता है. 

इस वेब सीरीज की शूटिंग गांव के पंचायत भवन, पानी की टंकी, गलियों समेत कई घरों में की गई. इसके लिए ग्रामीणों के घर किराए पर भी लिए गए. साथ ही गांव के लोगों को इस सीरीज के जरिए किसी न किसी तरीके से रोजगार दिया गया. कुछ लोगों की घर किराए पर देकर कमाई हुई तो कई इस सीरीज के लिए भीड़ के सीन का हिस्सा बने. वहीं, कुछ ग्रामीणों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स को खाने पीने की चीजें बेचकर रोजगार पाया. 

फिल्म की टीम को सीहोर शहर के होटलों में ही रुकवाया गया था. मुख्य कलाकारों समेत सहयोगियों को अपने अपने शॉट के हिसाब से शूटिंग स्थल पर लाया और ले जाया जाता था. वहीं, शूटिंग से जुड़ा जरूर सामान राजधानी भोपाल, इंदौर और सीहोर से मंगाया जाता था.    

Advertisement

'पंचायत' के लीड रोल जितेंद्र कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया पर  पर्दे के पीछे की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. एक तस्वीर में इस वेब सीरीज का अहम हिस्सा पंचायत भवन सामने आता है और एक वीडियो में एक्टर को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. 

अमेजन प्राइम पर रिलीज इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं. रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय, फैसल मलिक और सानव‍िका स्टारर 'पंचायत 2' बेव सीरीज का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्र ने किया है.

 

Advertisement
Advertisement