अमेजन की ओरिजिनल सीरीज पंचायत का नया सीजन देखने के लिए फैंस बेताब हैं. जितेंद्र कुमार और रघुवीर यादव स्टारर इस कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ने 2020 में अपनी रिलीज के बाद दर्शकों के दिल पर राज किया था. इस शो ने फैंस को हंसाया और उन्हें कई बढ़िया और यादगार डायलॉग भी दिए. अब पंचायत का दूसरा सीजन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला है.
इस दिन आएंगे पंचायत सीजन 2
अमेजन प्राइम वीडियो ने पंचायत के दूसरे सीजन का टीजर शेयर कर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. पंचायत का नया सीजन 20 मई को आने वाला है. दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित यह बेहद फेमस कॉमेडी ड्रामा इस बार भी दर्शकों को गुदगुदाने वाला है. जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता जैसे कलाकारों इस सीजन में भी कमाल करते दिखेंगे।. अपनी वापसी के साथ यह शो दर्शकों को फुलेरा के पंचायत कार्यालय में वापस लेकर जाएंगे, जिसमें सचिव के रूप में इंजीनियरिंग पढ़ चुके अभिषेक काम करते हैं. अभिषेक के इन छोटे से गांव में जीवन बिताने का सफर जारी रहने वाला है.
intezaar hua khatam kyunki panchayat jald hogi aarambh! 🎬 #PanchayatOnPrime, new season May 20@TheViralFever @ArunabhKumar @StephenPoppins #ChandanKumar @uncle_sherry @vijaykoshy @Farjigulzar #RaghubirYadav @Neenagupta001 #ChandanRoy @malikfeb #Sanvikaa #SunitaRajwar pic.twitter.com/Ef8Dtam4oP
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) May 2, 2022
पहले सीजन को आगे बढ़ाते हुए यह सीरीज प्रधान, विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के साथ अभिषेक के रिश्ते को गहराई से दर्शाने वाली है. अब अभिषेक फुलेरा के जीवन में अच्छी तरह से बस गया है. जैसे ही वह गांव की जटिलताओं से गुजरते हैं, टीम पंचायत एक नए विपक्ष के खिलाफ होती है जो उनके जीवन में तबाही मचाने के लिए तैयार है.
शानदार परफॉरमेंस और मजेदार पलों से भरा पंचायत सीजन 2 दर्शकों के मनोरंजन करता है. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो और द वायरल फीवर (टीवीएफ) के सहयोग से मिलकर बनी है. पंचायत का दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 20 मई को देश और दुनिया भर के 240 देशों में प्रीमियर होगा.