scorecardresearch
 

फिर होगी पंचायत! सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान, प्रधानजी को गोली किसने मारी? मिलेगा जवाब

पंचायत 4 का ऐलान करते हुए प्राइम वीडियो के इंस्टा पेज पर मजेदार मीम्स पोस्ट किए गए. क्योंकि सीजन 4 के साथ ही सीरीज, अपने 5 साल भी पूरे कर रहा है. इसलिए इसकी रिलीज डेट भी उसी के तहत रखी गई है. ये देख फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.

Advertisement
X
पंचायत सीजन 4
पंचायत सीजन 4

फिर होगी पंचायत! फिर देखेगा बिनोद फुलेरा गांव में होने वाली सभी ड्रामेबाजी को...! पंचायत सीरीज के चौथे सीजन का ऐलान जो कर दिया गया है. इस अनाउंसमेंट से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. ये सीरीज ऑडियन्स के बीच इतनी फेमस है कि इसका एक अलग फैन बेस है, तो उन्हें निराश न करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

पंचायत 4 का ऐलान करते हुए प्राइम वीडियो के इंस्टा पेज पर मजेदार मीम्स पोस्ट किए गए. क्योंकि सीजन 4 के साथ ही सीरीज, अपने 5 साल भी पूरे कर रहा है. इसलिए इसकी रिलीज डेट भी उसी के तहत रखी गई है. सीरीज को 2 जुलाई 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.  

फिर दिल जीत लेगा फुलेरा गांव

प्रधान नीना गुप्ता की फोटो के साथ लिखा गया- पंचायत के 5 साल की पार्टी मिलेगी ना, सचिव जी? दूसरी फोटो में जितेंद्र की फोटो पर लिखा गया- MBA से पहले पंचायत के 5 साल हो गए. एक और तस्वीर में रघुबीर यादव और फैजल मलिक के साथ लिखा गया कि पंचायत के 5 साल की पार्टी के लिए फंड चाहिए. वहीं अशोक और दुर्गेश की फोटो के साथ कहा गया कि देख रहा है बिनोद कैसे मेरी आवाज में ये पोस्ट पढ़ा जा रहा है. तो चंदन रॉय कहते हैं- कुंडली मिले ना मिले पंचायत के 5 साल की पार्टी मिलना जरूरी है. सुनीता और दुर्गेश कहते हैं- करते रहिए कमेंट कमेंट, अल्हुआ कमेंट. 

Advertisement

फिर आखिरी फोटो के साथ बताया गया कि 5 साल की पंचायत फिर एक बार जुलाई 2 को आ रही है. इस पोस्ट पर कमेंट कर लोग अपना एक्साइटमेंट तो शो करते दिखे ही, पर साथ ही पिछले सीजन के साथ छूटे सवाल भी पूछते दिखे. 

पांच साल से दर्शकों के दिल में काबिज पंचायत

बता दे, पंचायत की तीसरा सीजन अपने साथ कई सवालों को छोड़ गया था. सचिव जी के ट्रांसफर के साथ फुलेरा गांव के नए पंचायत की जॉइनिग और प्रधानजी को किसने गोली मारी? जैसा बड़ा सवाल आज भी लोगों के जहन में ताजा है. साथ ही हिंट था सचिव जी के लव ट्रायएंगल का. अब चौथा सीजन इस सभी सवालों का कैसे और क्या जवाब देता है वो देखना तो दिलचस्प रहेगा ही. 

इस सीरीज की शुरुआत 2020 से हुई थी, तब से ही गांव की पृष्ठभूमि पर बनी ये सीरीज लोगों का मन मोह रही है. तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है. इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया. तो आपको भी अब इस ने सीजन का बेसब्री से इंतजार होगा ही! 

Live TV

Advertisement
Advertisement