scorecardresearch
 

क्रिमिनल जस्टिस से लेकर आर्या तक, फॉरेन शोज पर बनी हैं ये इंडियन OTT वेब सीरीज

जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दस्तक दी है ये धारणा बन गई है कि अब सिर्फ और सिर्फ ऑरिजनल कंटेंट पर काम हो रहा है. इसमें कोई दोराय नहीं है. हो भी रहा है. मगर इसके बावजूद भी ऐसा नहीं है कि विदेशी फिल्मों से कंटेंट नहीं लिए जा रहे हैं. आइये जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की चहेती बनी कुछ उन वेब सीरीज के बारे में जो फॉरेन लैंग्वेज में बनी वेब सीरीज का रीमेक हैं.

Advertisement
X
क्रिमिनल जस्टिस, आर्या
क्रिमिनल जस्टिस, आर्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओटीटी की कई सारी वेब सीरीज का बना है रीमेक
  • क्रिमिनल जस्टिस समेत आर्या का नाम भी शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरुआत से ही फॉरेन मूवीज का इन्फ्लुएंस रहा है. कई सारी फिल्में ऐसी रही हैं जिसे फॉरेन मूवीज से प्रेरित होकर बनाया गया है. शम्मी कपूर, देव आनंद और राज कपूर जैसे एक्टर्स की तुलना हॉलीवुड एक्टर्स से की गई है. विदेशी फिल्मों के गानों की धुनों को भी बॉलीवुड में लिया गया है. मगर जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दस्तक दी है ये धारणा बन गई है कि अब सिर्फ और सिर्फ ऑरिजनल कंटेंट पर काम हो रहा है.

Advertisement

इसमें कोई दोराय नहीं है. हो भी रहा है. मगर इसके बावजूद भी ऐसा नहीं है कि विदेशी फिल्मों से कंटेंट नहीं लिए जा रहे हैं. आइये जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की चहेती बनी कुछ उन वेब सीरीज के बारे में, जो फॉरेन लैंग्वेज में बनी वेब सीरीज का रीमेक हैं.

आर्या- आर्या वेब सीरीज से सुष्मिता सेन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया. शो में उनकी परफॉर्मेंस को ऑडियंस ने सराहा भी. शो में सुष्मिता का एक्शन अवतार देखने को मिला. उनके पावरफुल कैरेक्टर ने फैंस के बीच एक अच्छा इंपैक्ट क्रिएट किया. ये शो डच वेब सीरीज Penoza का एडॉप्शन है. आर्या को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

 

आउट ऑफ लव- आउट ऑफ लव जब ऑनलाइन स्ट्रीम हुई थी, उस दौरान इसे खूब पसंद किया गया था. इसमें रशिका दुग्गल और पूरब कोहली के बीच की केमिस्ट्री दिखाई गई. असल में ये ब्रिटिश वेब सीरीज डॉक्टर फोस्टर का रीमेक है. आप आउट ऑफ लव को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

Advertisement

Vicky Kaushal ने Katrina Kaif को लगाया गले, वायरल वीडियो देख खुश हुए फैंस

द ऑफिस- द ऑफिस में एक पेपर प्रोडक्शन कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के बारे में बताया जाता है. वेब सीरीज के हिंदी वर्जन को काफी पसंद किया गया. इसकी कास्टिंग भी शानदार थी. ये वेब सीरीज यूके और यूएस में इसी टाइटल से रिलीज हुई द ऑफिस का रीमेक है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है. 

 

क्रिमिनल जस्टिस- क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज के 2 सीजन्स आ चुके हैं और दोनों सीजन में फैंस ने वेब सीरीज को पसंद किया है. इसमें पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय से एक बार फिर से साबित किया है कि किरदार चाहें जो भी हो, वे अपनी तरफ से डायरेक्टर्स और प्रशंसकों को कभी मायूस नहीं करते हैं. क्रिमिनल जस्टिस इसी टाइटल से आई ब्रिटिश वेब सीरीज का एडॉप्शन है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

हॉस्टेजेस- टिस्का चोपड़ा और रोनित रॉय के अभिनय से सजी हॉस्टेजेस दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. मगर शायद ही लोग जानते हों कि ये एक इजराइली वेब सीरीज का एडॉप्शन है. सेम टाइटल पर हिंदी में बनी ये वेब सीरीज भी आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement